पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ! त्रिपुरा, नागालैंड में भाजपा फिर जीत की ओर अग्रसर
पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ! त्रिपुरा, नागालैंड में भाजपा फिर जीत की ओर अग्रसर! Congress Lost North East
AICC appoints new 3 district presidents in madhya pradesh
नई दिल्ली: Congress Lost North East in Assembly elections पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में आज नतीजे आ रहे हैं। वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी ने आसानी से बहुमत हासिल कर लिया है। वहीं, नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली एनडीपीपी आगे चल रही है। जबकि मेघालय में मौजूदा सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी आगे चल रही है।
Congress Lost North East in Assembly elections बात अगर त्रिपुरा की करें तो यहां भाजपा 30 सीटों में आगे चल रही है। जबकि दूसरे नंबर पर कम्यूनिस्ट पार्टी है। जबकि यहां कांंग्रेस का सुपड़ा साफ होते नजर आ रहा है। अब तक जारी आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस ने मात्र 1 सीट पर बढ़त बनाई है।

वहीं, मेघालय चुनाव के रूझानों पर नजर डालें तो यहां टीएमसी, कांग्रेस और भाजपा पांच-पांच सीटों पर आगे है। जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी 23 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। वहीं, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी 8 सीटों पर आगे है।

नागालैंड से सामने आए आंकड़ों पर गौर करें तो यहां भाजपा दो सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 10 सीटों पर आगे है। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि कांग्रेस यहां मात्र सीटों पर बढ़त में है। लेकिन नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी शानदार 20 सीटों में आगे है।


Facebook



