चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! गोंगपा से चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस विधायक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी

Congress MLA will contest elections: मनेंद्रगढ़ के विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल कांग्रेस की टिकट कटने से नाराज चल रहे थे। उनका गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से लड़ने का ऑडियो भी सामने आया था। मनेंद्रगढ़ से उनका कांग्रेस ने टिकट काटकर अधिवक्ता रमेश सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! गोंगपा से चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस विधायक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी

Congress MLA  vinay jaisawal

Modified Date: October 21, 2023 / 09:38 pm IST
Published Date: October 21, 2023 9:38 pm IST

Congress MLA  vinay jaisawal: चिरमिरी। कांग्रेस के मनेंद्रगढ़ से विधायक विनय जायसवाल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। कल उनके निवास में इस बात की अधिकृत घोषणा की जाएगी। विधायक के निवास में विधानसभा से समर्थकों को बुलाया गया है। इस दौरान गोडवाना गणतंत्री पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम मौजूद रहेंगे। इस बात की पुष्टि राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर SL उदय ने की है। मनेंद्रगढ़ के विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल कांग्रेस की टिकट कटने से नाराज चल रहे थे। उनका गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से लड़ने का ऑडियो भी सामने आया था। मनेंद्रगढ़ से उनका कांग्रेस ने टिकट काटकर अधिवक्ता रमेश सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

read more: CG Congress Candidates Final list: इस दिन जारी होगा 7 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट! कुमारी शैलजा ने कही ये बात

इसके पहले आज मनेन्द्रगढ़ विधायक डाक्टर विनय जायसवाल को मनेंंद्रगढ़ में लोगों से मिलते देखा गया था । कांग्रेस ने उनका टिकट भले ही काट दिया हो लेकिन वह टिकट कटने के बाद भी लोगों से मिल रहे हैं । शनिवार को वे मनेन्द्रगढ़ पहुँचे और अपने समर्थकों के साथ पैदल शहर के मुख्य मार्गो में भ्रमण करते नजर आए। इस दौरान आम लोगों के अलावा व्यापारियों से भी उन्होंने बात की। विधायक के साथ कांग्रेस के पार्षद और एल्डरमैन भी मौजूद रहे । कांग्रेस संघटन का कोई पदाधिकारी इस दौरान नजर नहीं आया । इस दौरान विनय जायसवाल जिंदाबाद के नारे भी लगे । विनय जायसवाल के इस तरह सड़क पर पैदल घूमते देख तरह तरह की चर्चा भी होती रही।

 ⁠

read more:  Satta: इंग्लैंड अफ्रीका मैच पर करोड़ों का सट्टा ! 6वीं मंजिल के फ्लैट से 7 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा

इस बीच चिरमिरी से एक और बड़ी खबर सामने आयी है, ब्लॉक कांग्रेस खड़गवां के अध्यक्ष मनोज साहू गोंडवाना पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस के फैसले से खासे नाराज है, आगामी​ विधानसभा चुनाव में इससे कहीं कांग्रेस को नुकसान न हो जाए इस बात की आशंका बनी हुई है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com