National Herald Case : इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों ने घेरा भाजपा कार्यालय, तोड़ी बैरिकेटिंग तो पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल, हुई झूमाझटकी
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी को कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर, भोपाल और दिल्ली में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ‘सत्यमेव जयते’ बोर्ड लेकर एकात्म परिसर और संसद भवन परिसर में केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ विरोध जताते नजर आए।
National Herald Case / Image Source : IBC24
- नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी को कोर्ट से राहत मिलने के बाद देशभर में कांग्रेस प्रदर्शन।
- रायपुर और भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘सत्यमेव जयते’ बोर्ड लेकर उग्र प्रदर्शन किया।
- संसद भवन परिसर में सांसदों ने ED के कथित गलत इस्तेमाल के खिलाफ भी प्रदर्शन किया।
रायपुर/भोपाल: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को कोर्ट से राहत मिलने के बाद देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में ‘सत्यमेव जयते’ लिखे बोर्ड लेकर उग्र प्रदर्शन किया।
रायपुर में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पंडरी से भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय एकात्म परिसर का घेराव करने के लिए रवाना हुए। राजधानी रायपुर में प्रदर्शन में पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। वहीं, भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार, सभी प्रदर्शनकारी एकात्म परिसर से रजबंधा मैदान के घेराव के लिए आगे बढ़ रहे थे, लेकिन रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प और धक्का-मुक्की हुई। देखते ही देखते प्रदर्शन उग्र हो गया और बड़ी संख्या में एकत्रित कांग्रेसियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी वहीं भोपाल में छत्तीसगढ़ से भी ज्यादा उग्र प्रदर्शन देखने को मिला है।
आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को कोर्ट से राहत मिलने के बाद, कांग्रेस सांसदों ने बुधवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) के कथित गलत इस्तेमाल को लेकर केंद्र के खिलाफ संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। सांसदों ने कहा कि जब दिल्ली की एक कोर्ट ने इस केस में पार्टी के दोनों नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसी के मनी लॉन्ड्रिंग चार्ज पर संज्ञान लेने से मना कर दिया, तो यह सच की जीत है।
इन्हें भी पढ़ें:
- T20 World Cup 2026: T20 वर्ल्ड कप से पहले चौंकाने वाला फैसला! 42 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी गई कप्तानी, सिर्फ इतने मैच खेले…
- Insurance Policy News: सरकार के इस फैसले से इंश्योरेंस सेक्टर में बड़ा बदलाव! विदेशी निवेश को मिली मंजूरी, जानिए अब कैसे कर पाएंगे क्लेम?
- Homebound In Oscar 2026: ऑस्कर की लिस्ट में भारत ने मचाया तहलका! 15 फिल्मों समेत करण जौहर की इस फिल्म की धमाकेदार एंट्री, भावुक पोस्ट कर जताया आभार!

Facebook



