Congress Vachan Patra for Social Justice: गरीबी रेखा का नया सर्वे और पेंशन की राशि दोगुना करने का वादा, कांग्रेस का वचन पत्र जारी
Congress Vachan Patra for Social Justice: कांग्रेस से वचन पत्र में जो बड़े वादे किए हैं उनमें दो लाख खाली पदों पर भर्ती का वादा शामिल हैं वहीं एक लाख नए पदों के सृजन करने का वादा भी किया गया है।
Congress Vachan Patra for Social Justice
Congress Vachan Patra for Social Justice: भोपाल। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में सामाजिक न्याय के लिए भी कई वादे किए हैं। जिसमें सुरक्षा पेंशन की राशि 600 से बढ़ाकर 1200 रुपए करने का वादा किया गया है। गरीबी रेखा का नया सर्वे कराएंगे। बहुदिव्यांगजनों को 2000/-रूपए मासिक पेंशन देने का वादा है तो गरीबों के लिए आटा, दाल, तेल और चीनी का देवभोग किट प्रदान करने की बात कही गई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का वचनपत्र जनता के समक्ष प्रस्तुत किया। कमलनाथ ने कहा कि वचनपत्र के लिए 9 हजार से अधिक सुझाव मिले, पूरे प्रदेश के वचनपत्र के लिए लोगों ने सुझाव दिया और पोस्टकार्ड तक भेजे। कमलनाथ ने कहा कि जिन लोगों ने भी कांग्रेस के लिए वचन पत्र के लिए सुझाव भेजा उन सभी का आभार। कांग्रेस से वचन पत्र में जो बड़े वादे किए हैं उनमें दो लाख खाली पदों पर भर्ती का वादा शामिल हैं वहीं एक लाख नए पदों के सृजन करने का वादा भी किया गया है।
कमलनाथ ने कहा कि आज हम अपना वचन पत्र जारी कर करे हैं। सभी वर्गोें के लिए अलग अलग वचन पत्र भी बनाए गए हैं। कमलनाथ ने कहा कि मुझे कई संगठनों, आम जनता से सुझाव मिले,डाक से भी सुझाव आएं, 9 हजार सुझाव आएं। आम जनता से जुड़े 59 मुद्दों को शामिल किया गया है। 1290 वचन है, 7 वर्गों के लिए अलग पेपर बनाया है।
किसान, महिला, युवा, आस्था में विश्वास के लिए पेपर बनाया है। कांग्रेस का नारा रहेगा कि कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी। कमलनाथ ने वचनपत्र में 2500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदने का वादा किय है, साथ ही 2 लाख पदों पर भर्ती करने का भी वचनपत्र में वादा किया गया है। एक लाख नए पद बनाकर भर्ती करने की बात भी कही है। बेटी विवाह योजना की राशि एक लाख तक बढ़ाकर करने का वादा किया है।
कांग्रेस के वचन पत्र में किसानों के लिए 2500 रुपए में धान और 2600 रुपए में गेंहू खरीदने का वादा किया गया है। वहीं यह भी कहा गया है कि2 रुपये किलो गोबर खरीदेगी सरकार, CG के गोधन योजना को शामिल किया गया है। नंदनी गऊ धन योजना के तहत 2 रुपए प्रति गोबर कांग्रेस सरकार खरीदेगी, वहीं स्वास्थ्य का अधिकार का कानून बनाने का वादा हैं, 25 लाख का बीमा, 10 लाख का दुर्घटना बीमा की बात कही गई है। बेटी के विवाह में 1 लाख तक की राशि करने का वादा है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस का वचन पत्र 2023 by ishare digital on Scribd
Live : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव हेतु कांग्रेस पार्टी का वचनपत्र जनता के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। https://t.co/mgQFLP8yl9
— MP Congress (@INCMP) October 17, 2023

Facebook



