Congress Ghoshna Patra 2023 CG: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कल जारी करेंगी घोषणा पत्र, महिलाओं और युवाओं को लेकर होगा बड़ा ऐलान
Congress Ghoshna Patra 2023 CG: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कल जारी करेंगी घोषणा पत्र, महिलाओं और युवाओं को लेकर होगा बड़ा ऐलान
Congress Meeting/ Image Credit: IBC24 File
रायपुर: Congress Ghoshna Patra 2023 CG छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होनी है। इसके लिए कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी करने जा रही है। जिसमें धान का दाम कांग्रेस बड़ा ऐलान कर सकती है। साथ ही महिलाओं और युवाओं को लेकर भी बड़ी घोषणा कर सकती है।
आपको बता दें कि कल यानी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कि थी। जिसमें हर वर्गों को साधने का प्रयास किया गया है। भाजपा के इस घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए है।
ये है बीजेपी की घोषणा पत्र के वादे
प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी
महतारी वंदन योजना के तहत हर साल 12000
1 लाख पदों पर सरकारी नौकरी
3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धान खरीदी
18 लाख आवास के लिए धन राशि
5500 रुपए मानक बोरा की दर से तेंदुपत्ता खरीदी
4500 रुपए तक बोनस
भूमिहीन खेतीहर मजदूरों को हर साल 10000
आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख तक का इलाज
500 नए जन औषधि केंद्र खुलेंगे
UPSC की तर्ज पर होगी CGPSC की परीक्षा
CGPSC की परीक्षा घोटालों की जांच
उद्यम क्रांति योजना के तहत युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर लोन, बिना ब्याज के
स्टेट कैपिटल रीजन: 6 लाख रोजगार के अवसर
रानी दुर्गावती योजना: बीपीएल बालिकाओं के जन्म पर 1.50 लाख
500 रुपए में गैस सिलेंडर
कॉलेज छात्रों को मासिक ट्रेवल एलाउंस
भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस की नीति, भ्रष्टाचार आयोग का गठन
हर संभाग में AIIMS की तर्ज पर CIMS खुलेगा
हर जिले में IIT की तर्ज पर CIT खुलेगा
पंचायत स्तर पर 1.5 लाख युवाओं की भर्ती
शक्ति पीठ योजना: चार धाम यात्रा की तर्ज पर 5 शक्ति पीठों के दर्शन
श्री राम लला दर्शन

Facebook



