नईदिल्ली। देश में 24 घंटों में कोरोना के 5,108 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या अब तक 4,45,10,057 पहुंच गई है। वहीं अब सक्रिय मामले 45,749 हैं। इनके साथ ही अब तक कुल रिकवर किए गए मरीजों की संख्या 4,39,36,092 है। वहीं देश में अब तक कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 5,28,216 हो गई है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
वैक्सीनेशन के बात करें तो अभी तक कुल वैक्सीनेशन 2,15,67,06,574 हुआ है। सरकार फिर से 75 दिनों के लिए बूस्टर डोज लगाने की निशुल्क सुविधा लोगों को दे चुकी है, बावजूद इसके लोगों में बूस्टर डोज को लेकर जागरूकता नहीं दिख रही है। नतीजन कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं।
read more: Monsoon Update : प्रदेश में मानसून फिर हुआ सक्रिय | कहीं हल्की तो कहीं होगी भारी बारिश…
वहीं छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में प्रदेश के 22 जिलों में कोरोना के 104 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 7 हजार 845 सैंपलों की जांच हुई है। पॉजिटिविटी दर 1.33 प्रतिशत है। दुर्ग और जांजगीर-चांपा में कोविड 19 से दो व्यक्तियों की मौत होने की खबर है। वहीं प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 727 है। इसमें सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज रायपुर में 106 और दुर्ग में 89 हैं। इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11,75,058 हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को राज्य में संक्रमण दर (प्रत्येक 100 नमूनों में संक्रमितों की संख्या) 1.33 प्रतिशत रही। उन्होंने बताया कि इस अवधि में प्रदेश में सात हजार 845 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 104 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
read more: गर्लफ्रेंड के साथ भाग गया है मेरा पति, भोली-भाली लड़कियों को फंसाता है, खोजने वाले को दूंगी ऐसा इनाम
उन्होंने बताया कि आज राज्य के दंतेवाड़ा, कोरबा, बलौदाबाजार और मुंगेली से एक-एक, गरियाबंद और सूरजपुर से दो-दो, कांकेर, रायगढ़ और राजनांदगांव से तीन-तीन, बस्तर, कबीरधाम, बिलासपुर और बेमेतरा से चार-चार, बीजापुर, जशपुर, कोरिया, बलरामपुर और बालोद से छह-छह, धमतरी से आठ, सरगुजा से 10, दुर्ग से 11 और रायपुर से 12 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,75,058 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 11,60,210 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 727 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अबतक छत्तीसगढ़ में 14,121 संक्रमितों की मौत हुई है।