इस राज्य में भारी बारिश, IMD ने जारी किया पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट |

इस राज्य में भारी बारिश, IMD ने जारी किया पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को पांच जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया। आईएमडी ने इडुक्की, त्रिशूर, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए शाम तीन बजे ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : July 3, 2022/5:27 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 3 जुलाई । केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को पांच जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया। आईएमडी ने इडुक्की, त्रिशूर, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए शाम तीन बजे ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

read more: ‘इतने साल तक रहेगा बीजेपी युग’, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अमित शाह ने बताया

विभाग ने सोमवार के लिए भी इन पांच जिलों और मलप्पुरम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया। इसके अलावा मंगलवार के लिए 14 में से नौ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। रेड अलर्ट का अर्थ है कि 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बेहद भारी बारिश हो सकती है जबकि ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि छह से 20 सेंटीमीटर भारी बारिश होने की आशंका है।

read more: आतंकियों में शामिल होने वाले 64 प्रतिशत से अधिक युवा एक साल के भीतर मारे गए : अधिकारी

आईएमडी ने यह भी कहा कि सात जुलाई तक केरल-लक्षद्वीप-कर्नाटक के तट के पास 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।