Ganesh Visarjan 2023: गणेश विसर्जन पर पुलिसकर्मियों ने जमाई महफिल, किया ऐसा जबरदस्त डांस, देखकर आप भी कहेंगे… वाह!
Dance video viral of policemen 'गणेश विसर्जन' के दौरान लोगों के बीच पुलिसवाले भी ऐसे झूमे कि सभी हैरान रह गए।
Dance video of policemen on Ganesh immersion goes viral
Dance video viral of policemen : हैदराबाद। गणेश चतुर्थी पर घर में विराजने वाले गणपति को धूमधाम से अबीर-गुलाल के साथ नाचते-गाते हुए जल में विसर्जित करने की परंपरा आपको पूरे देश में देखने को मिल जाएगी। वहीं इस त्योहार का असली धूम महाराष्ट्र में देखने को मिलता है। लोग गणेश विसर्जन को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। लेकिन देश के बाकी हिस्से भी ‘गणपति बाप्पा मोरया’ की आवाज पर भगवान गणेश के लिए अपना प्यार जताने में पीछे नहीं रहते हैं।
▶️गणेश विसर्जन में पुलिसवाले ने किया गोविंदा जैसा डांस,
▶️दिल खुश कर देगा Video#GaneshVisarjan2023 | #Hyderabad pic.twitter.com/3tBurM2Vux
— IBC24 News (@IBC24News) September 29, 2023
यह त्योहार लोगों के मन में किस कदर समा जाता है, जिसका नजारा गुरुवार 28 सितंबर को हैदराबाद में देखने को मिला। हैदराबाद में ‘गणेश विसर्जन’ के दौरान लोगों के बीच पुलिसवाले भी ऐसे झूमे कि सभी हैरान रह गए। इस दौरान गणपति बाप्पा की भक्ति में लीन एक पुलिसकर्मी का बॉलीवुड हीरो गोविंदा जैसा डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पुलिस अफसर के डांस का वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ हैदराबाद पुलिस के जवान का वीडियो टैंक बुंद इलाके का बताया जा रहा है, जहां खैरताबाद से 63 फुट ऊंची गणेश मूर्ति को ढोल-नगाड़ों पर विसर्जन के लिए लाई गई थी। इस दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे, लेकिन पारंपरिक ढोल की धुन में पुलिसकर्मी भी ऐसे खो गए कि सबकुछ भूलकर बाप्पा के सामने नाच-गाकर विदाई देने लगे।
Dance video viral of policemen : इसी दौरान एक पुलिस अफसर भीड़ के बीच में बने मंच पर चढ़ गए और डांस शुरू कर दिया। गोविंदा के ब्रेक डांस से प्रेरित दिख रहे पुलिस अफसर ने वीडियो में ऐसे जोरदार स्टेप्स दिखाए हैं कि आप भी देखकर हैरान रह जाएंगे।

Facebook



