दिल्ली: बिंदापुर में जेवरात की दुकान के मालिक को लूटने के मामले में चार लोग गिरफ्तार
दिल्ली: बिंदापुर में जेवरात की दुकान के मालिक को लूटने के मामले में चार लोग गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बिंदापुर इलाके में हथियार का भय दिखा कर जेवरात की एक दुकान के मालिक को कथित रूप से लूटने के मामले में 27 वर्षीय एक युवक, उसकी महिला मित्र और दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आरोपियों की पहचान मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के बुढ़ाना निवासी मोहम्मद समर, उत्तर प्रदेश के लोनी स्थित जावली गांव निवासी रानी (23), रोहित धामा और जोगिंदर उर्फ काके (27) के रूप में हुई है। रोहित और जोगिंदर, दोनों ही उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले हैं।
द्वारका पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने कहा कि रानी और समर, पीड़ित की दुकान के समीप ही एक कपड़े की दुकान में काम करते थे। दोनों ने जेवरात की दुकान के मालिक को लूटने की योजना बनाई क्योंकि वे लूट की रकम से खुद की एक दुकान खोलना चाहते थे।
लूट की इस घटना को एक जुलाई की रात करीब सवा नौ बजे अंजाम दिया गया।
पुलिस ने बताया कि धामा, गैंगस्टर बिंदर उर्फ गुर्जर के परिवार से ताल्लुक रखता है। वह पहले भी 16 आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है, जबकि जोगिंदर पांच मामलों में संलिप्त था।
भाषा जितेंद्र सुभाष
सुभाष

Facebook



