Dhirendra Shastri Visit CG: ‘सोमरस से पूरा छत्तीसगढ़ को डूबा दिए थे..’, पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर बीजेपी सांसद का पलटवार, कहा- आज छग में रामरस की कथा से तकलीफ…
Dhirendra Shastri Visit CG: 'सोमरस से पूरा छत्तीसगढ़ को डूबा दिए थे..', पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर बीजेपी सांसद का पलटवार, कहा- आज छग में रामरस की कथा से तकलीफ...
Dhirendra Shastri Visit CG/Image Source: IBC24
- कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी नोकझोंक
- भूपेश बघेल पर आरोप
- कांग्रेस को घेरते हुए BJP ने पूछा
रायपुर: Dhirendra Shastri Visit CG: छत्तीसगढ़ में सरकारी प्लेन से धार्मिक गुरु धीरेन्द्र शास्त्री के आगमन को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाए हैं। वहीं भाजपा सांसद संतोष पांडे ने कांग्रेस के इस आरोप का जवाब देते हुए कई कड़े बयान दिए।
कांग्रेस के आरोप पर संतोष पांडे का पलटवार (Dhirendra Shastri visit Chhattisgarh)
Santosh Pandey on Bhupesh Baghel: भाजपा सांसद संतोष पांडे ने कांग्रेस पार्टी पर एक तीखा हमला करते हुए दावा किया है कि कांग्रेस सरकार के समय तांत्रिक चंद्रास्वामी को सरकारी विमान मुहैया कराया जाता था। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस पार्टी ने चंद्रास्वामी के इस सुविधा को भूल दिया है। पांडे ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यह बताना चाहिए कि केके श्रीवास्तव से क्या-क्या काम करवाए गए हैं।
Dhirendra Shastri Visit CG: संतोष पांडे ने कहा कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को सोमरस में डूबा चुके थे और इसका खामियाजा भूपेश बघेल के अपने परिवार को भुगतना पड़ा है। सोमरस के कारण ही भूपेश बघेल का बच्चा जेल में है। आज आज भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ में रामरस की कथा से तकलीफ हो रही हैं।

Facebook



