#DhanwantariAward2023: IBC24 के धनवंतरी सम्मान से नवाजा गया मनोरमा नर्सिंग होम, 3 दशकों में चिकित्सा के क्षेत्र में रचे कई कीर्तिमान

#DhanwantariAward2023 : IBC24 हर साल की तरह इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को धनवंतरी सम्मान दे रहा है।

#DhanwantariAward2023: IBC24 के धनवंतरी सम्मान से नवाजा गया मनोरमा नर्सिंग होम, 3 दशकों में चिकित्सा के क्षेत्र में रचे कई कीर्तिमान
Modified Date: June 30, 2023 / 06:55 pm IST
Published Date: June 30, 2023 3:24 pm IST

Dhanwantari Award 2023: रायपुर। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल आईबीसी24 अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को निभाते हुए हर साल की तरह इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को धनवंतरी सम्मान दे रहा है । धनवंतरी सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार 30 जून 2023 को शाम 4 बजे किया गया है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव शामिल होंगे और वे अपने हाथों से अवॉर्ड प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आईबीसी24 न्यूज चैनल पर किया जाएगा।

मनोरमा नर्सिंग होम हुआ सम्मानित

Dhanwantari Award 2023: स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में बस्तर अब तक पिछड़ा माना जाता रहा है लेकिन अब इस धारणा को बदलने का काम किया है मनोरमा नर्सिंग होम और डॉ ज्योति लागू ने जिन्होंने कई सालों तक जगदलपुर के महारानी अस्पताल में असिस्टेंट सर्जन के तौर पर अपनी सेवाएं दी। फिर बस्तर संभाग के पहले प्राइवेट नर्सिंग होम मनोरमा नर्सिंग होम की शुरुआत की। ज्योति लागू ने बीते 3 दशकों में चिकित्सा क्षेत्र मे कई कीर्तिमान रचे। राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर शोध पेश किए। हाई रिस्क प्रेग्ननेंसी और इनफर्टिलिटी मैनेजमेंट के लिए डॉ ज्योति लागू को IBC24 धनवंतरी सम्मान 2023 प्रदान कर गौरव का अनुभव करते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...