Diwali 2023: Read Deepawali wishes, quotes, greetings, sms in Hindi
Vastu Tips for Money
Diwali wishes in Hindi: दिवाली – भारतीयों का प्यारा त्योहार, जिसका सफर हर साल नई उम्मीदों और नई खुशियों की ओर आगे बढ़ता है। यह त्योहार न केवल रौशनी, फुलझड़ी, और पटाखों का खेल होता है, बल्कि दिलों की दीप से खेला जाता है। इस दिवाली, हम आपको एक ऐसे खास तरीके से आपके प्यारे और निकट लोगों को शुभकामनाएँ देने का तरीका बताने जा रहे हैं, जो उनके दिल को छू जाएगा। आइए, हम साथ में इस दिवाली के मौके पर हिन्दी में अद्भुत और प्रेम भरे शुभकामनाओं का जश्न मनाएँ और अपने प्यारों को इस खास मौके पर खुशियों से भर दें।
Diwali wishes in Hindi
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दीवाली की दिव्य ज्योति आपके घर को खुशियों से भर दे, और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके जीवन को सफलता से भर दे। आने वाला साल आपको सब ख़ुशी प्रदान करे| शुभ दीपावली!
प्यार की बंसी बजे,
प्यार की बजे शहनाई.
खुशियों के दीप जले,
दुख कभी न ले अंगड़ाई।
शुभ दीपावली।।
दीवाली का त्योहार हमें बुराई से लड़ने और अच्छाई के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है। इस दिव्य अवसर पर, आइए अपने जीवन को माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से रोशन करें। शुभ दीपावली!
दीये की रोशनी से
सब अंधेरा दूर हो जाए।।
दुआ है कि आप जो चाहो,
वो सब खुशी मंजूर हो जाए।।
माँ लक्ष्मी की कृपा से, जीवन में सुख और समृद्धि का वास हो। घर-घर में खुशियाँ और उल्लास छा जाए। दिवाली के दीप आपके जीवन को रोशन करें। और देवी लक्ष्मी की कृपा से, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों। शुभ दीपावली
सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ।।
माता लक्ष्मी आपके सब कष्ट हरें।
शुभ दीपावली।।
दिवाली की ज्योति आपके जीवन को रोशन करे। माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके ऊपर बरस जाए। आपके घर में खुशियाँ और समृद्धि का वास हो। और आपका जीवन सफलता से भरा हो। शुभ दीपावली!
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटो का सामना।।
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।।
दीपावली आज से शुरू हो रही है।
सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ.
Deepawali Quotes in Hindi
श्रीवर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधात् पवमानं महीयते।
धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः ।।
मां लक्ष्मी सदैव आप पर कृपा बनाए रखें।
शुभ दीपावली।।
दीपावली का त्योहार बुराइयों को दूर करने और खुशियों को भरने का है। आइए मिलकर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करें और अपने जीवन को समृद्धि और सुख से भर दें। दीपावली की शुभकामनाएँ।
दीपावली का है ये पावन त्योहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं मेरी करें स्वीकार।।
“मीठी यादों से भरा त्योहार, आतिशबाजी से भरा आसमान, मिठाइयों से भरा मुंह, दीयों से भरा घर और मौज-मस्ती से भरा दिल। माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा से, आपका जीवन हमेशा खुशियों और सफलताओं से भरा रहे। दिवाली कि हार्दिक शुभकामनाएँ
दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
दीपावली के इस पावन पर्व पर, आइए हम सभी देवताओं की पूजा करें और उनसे प्रार्थना करें कि वे हमें आशीर्वाद दें और हमारे जीवन से अंधकार को मिटा दें। गणेश जी और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।
दीपावली के इस पावन पर्व पर, आइए हम सभी मिलकर दिवाली मनाएँ और माता लक्ष्मी से प्रार्थना करें कि वह हमें समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद दें। आपकी सारी परेशानियाँ दूर हों और आपका जीवन खुशियों से भर जाए। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!’
Diwali wishes for Family
सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
दीपावली के इस पावन पर्व पर, अपने विचारों को प्रकाश की तरह उजागर करें और अपने प्रियजनों के साथ प्यार और खुशी का प्रसार करें। ढेर सारी मिठाइयां खाएं और त्यौहार का भरपूर आनंद लें!
दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।
दीपावली के इस पावन पर्व पर, आइए हम सभी दीपो की रोशनी में अपने जीवन को रोशन करें। गणेश जी और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे। आपको और आपके प्रियजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
Diwali 2023 Images
- Diwali 2023
- कुछ लोग हर दिवाली कुछ स्पेशल करने की सोचते हैं। खास तौर पर घरों की सजावट को लेकर महिलाओं में खास उत्साह देखने को मिलता है। कुछ लोग हर दिवाली कुछ स्पेशल करने की सोचते हैं। खास तौर पर घरों की सजावट को लेकर महिलाओं में खास उत्साह देखने को मिलता है।
- Vastu Tips for Money
- त्यौहारों का सीजन शुरु हो चुका है और अब से कुछ ही दिनों बाद दिवाली का त्यौहार आने वाला है। दिवाली के दौरान लगातार पांच दिनों तक फेस्टिवल मनाया जाता है. ऐसे में अगर आप भी दिवाली के 5 डेज फेस्टिवल की ड्रेस को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो कुछ स्मार्ट आइडियाज की मदद से आप इन त्योहारों पर बेस्ट अटायर कैरी कर सकते हैं।
- Diwali WhatsApp Status
- Diwali 2023 Date

Facebook



