घरेलू इस्पात टीएमटी सरिया की कीमतें दो साल के निचले स्तर पर: स्टीलमिंट

घरेलू इस्पात टीएमटी सरिया की कीमतें दो साल के निचले स्तर पर: स्टीलमिंट

Modified Date: July 24, 2023 / 05:54 pm IST
Published Date: July 24, 2023 5:54 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) टीएमटी सरिया की कीमतें 24 महीने के निचले स्तर हैं और कीमतों में गिरावट का यह रुझान अगली कुछ तिमाहियों तक बना रह सकता है। शोध फर्म स्टीलमिंट ने एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है।

टीएमटी सरिया का इस्तेमाल मुख्य रूप से ढांचागत परियोजनाओं में होता है।

स्टीलमिंट ने कहा कि ब्लास्ट फर्नेस (बीएफ) से उत्पादित टीएमटी सरिया की दरें 51,400 रुपये प्रति टन तक पहुंच गई हैं और इंडक्शन फर्नेस (आईएफ) से उत्पादित टीएमटी सरिया 47,493 रुपये प्रति टन के भाव पर हैं। ये कीमतें 23 जुलाई की हैं।

 ⁠

इससे पहले अप्रैल 2022 में कीमतें सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं थीं। उस समय कीमत 72,888 रुपये प्रति टन (बीएफ से उत्पादित) पर थी।

स्टीलमिंट के एक विश्लेषक ने कहा कि मुद्रास्फीति के दबाव के कारण मांग घटने से कीमतें कम हुई हैं। उन्होंने कहा कि अगली कुछ तिमाहियों में भी कीमतों में गिरावट की यह प्रवृत्ति बरकरार रहेगी।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में