School Band Latest News: इन दो जिलों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, इतने दिनों तक छात्रों को नहीं आना होगा विद्यालय, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
School Band Latest News: इन दो जिलों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, Vidyalay Band Latest News School Closed Extended Till 30 January
School Closed Extended. Image Source- IBC24
- शीतलहर और घने कोहरे के चलते यूपी के कई जिलों में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 29–30 दिसंबर तक बंद।
- अवकाश के दौरान छात्र घर रहेंगे, लेकिन शिक्षक प्रशासनिक कार्यों के लिए स्कूल आएंगे।
- एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में 31 दिसंबर तक अतिरिक्त शिक्षक की तैनाती के निर्देश।
लखनऊ: School Closed Extended: उत्तर प्रदेश में भीषण शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों और उनके अभिभावकों को राहत दी है। बरेली के बाद अब पीलीभीत, शाहजहांपुर और जौनपुर जिलों में भी कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों को 29 और 30 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। School Closed
जिलाधिकारी के आदेश के बाद संबंधित जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) ने बताया कि सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। हालांकि इस दौरान शिक्षकों को विद्यालय पहुंचकर अपने विभागीय और प्रशासकीय कार्यों का निष्पादन करना होगा। आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
बरेली में भी 30 दिसंबर तक स्कूल बंद
School Closed Extended: बरेली में भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए डॉ. विनीता ने कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में 30 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया है। बीएसए ने बताया कि यह निर्णय छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। परिषदीय विद्यालयों के साथ-साथ सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए 29 और 30 दिसंबर को अवकाश रहेगा।हालांकि सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे।
एकल शिक्षकों के स्कूलों में तैनाती के निर्देश
शाहजहांपुर जिले के एकल शिक्षक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती को लेकर अपर मुख्य सचिव नाराजगी जताते हुए समय पूर्ण कार्य करने को कहा है। सचिव ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान बीएसए दिव्या गुप्ता से कहा कि एकल शिक्षक वाले परिषदीय विद्यालयों में दूसरे शिक्षक की तैनाती 31 दिसंबर तक हर हाल में हो जानी चाहिए। शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने बीएसए को कार्रवाई पूर्ण करने को कहा। बैठक में एकल शिक्षक वाले विद्यालयों, विस्तारित नगर क्षेत्र में शिक्षकों के समायोजन और हेड मास्टर की वरिष्ठता जैसे मुद्दों की समीक्षा की गई।
इन्हें भी पढ़ें :-
- School Holidays 2026: जनवरी में इतने दिनों तक रहेगी स्कूलों में छुट्टी, यहां देखें पूरी लिस्ट
- Business Plan: कम पूंजी, बड़ी कमाई! महज 50,000 रुपये से शुरू करें ये बिजनेस और कमाएं सालाना 10 लाख तक!
- Condom Crisis: एक महीने के लिए बंद होगी कंडोम की बिक्री! इस वजह से सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Facebook



