School Band Latest News: इन दो जिलों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, इतने दिनों तक छात्रों को नहीं आना होगा विद्यालय, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

School Band Latest News: इन दो जिलों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, Vidyalay Band Latest News School Closed Extended Till 30 January

School Band Latest News: इन दो जिलों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, इतने दिनों तक छात्रों को नहीं आना होगा विद्यालय, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

School Closed Extended. Image Source- IBC24

Modified Date: December 28, 2025 / 07:21 pm IST
Published Date: December 28, 2025 7:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शीतलहर और घने कोहरे के चलते यूपी के कई जिलों में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 29–30 दिसंबर तक बंद।
  • अवकाश के दौरान छात्र घर रहेंगे, लेकिन शिक्षक प्रशासनिक कार्यों के लिए स्कूल आएंगे।
  • एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में 31 दिसंबर तक अतिरिक्त शिक्षक की तैनाती के निर्देश।

लखनऊ: School Closed Extended: उत्तर प्रदेश में भीषण शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों और उनके अभिभावकों को राहत दी है। बरेली के बाद अब पीलीभीत, शाहजहांपुर और जौनपुर जिलों में भी कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों को 29 और 30 दिसंबर तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। School Closed

जिलाधिकारी के आदेश के बाद संबंधित जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) ने बताया कि सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। हालांकि इस दौरान शिक्षकों को विद्यालय पहुंचकर अपने विभागीय और प्रशासकीय कार्यों का निष्पादन करना होगा। आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

बरेली में भी 30 दिसंबर तक स्कूल बंद

School Closed Extended: बरेली में भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए डॉ. विनीता ने कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में 30 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया है। बीएसए ने बताया कि यह निर्णय छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। परिषदीय विद्यालयों के साथ-साथ सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए 29 और 30 दिसंबर को अवकाश रहेगा।हालांकि सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे।

 ⁠

एकल शिक्षकों के स्कूलों में तैनाती के निर्देश

शाहजहांपुर जिले के एकल शिक्षक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती को लेकर अपर मुख्य सचिव नाराजगी जताते हुए समय पूर्ण कार्य करने को कहा है। सचिव ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान बीएसए दिव्या गुप्ता से कहा कि एकल शिक्षक वाले परिषदीय विद्यालयों में दूसरे शिक्षक की तैनाती 31 दिसंबर तक हर हाल में हो जानी चाहिए। शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने बीएसए को कार्रवाई पूर्ण करने को कहा। बैठक में एकल शिक्षक वाले विद्यालयों, विस्तारित नगर क्षेत्र में शिक्षकों के समायोजन और हेड मास्टर की वरिष्ठता जैसे मुद्दों की समीक्षा की गई।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।