Durg Crime News :बेरोज़गारों से भद्दा मज़ाक! नौकरी दिलाने के नाम पर 28 युवकों से लूटे इतने लाख, कहीं आप भी तो नहीं बन गए इस गिरोह का शिकार?

दुर्ग में रेलवे माल गोदाम में नौकरी लगाने के नाम पर 28 बेरोज़गारों से 33 लाख 50 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी, वाहन और मोबाइल ज़ब्त किए।

Durg Crime News :बेरोज़गारों से भद्दा मज़ाक! नौकरी दिलाने के नाम पर 28 युवकों से लूटे इतने लाख, कहीं आप भी तो नहीं बन गए इस गिरोह का शिकार?

Durg Crime News / Image Source : IBC24

Modified Date: November 22, 2025 / 12:05 am IST
Published Date: November 22, 2025 12:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • रेलवे माल गोदाम में नौकरी दिलाने के नाम पर 28 युवकों से 33 लाख की ठगी।
  • मुख्य आरोपी बिसेसर मार्कंडेय ने सरकारी नौकरी का झांसा दिया था।
  • तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी और वाहन बरामद किए।

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले से एक गंभीर मामला सामने आया है। रेलवे माल गोदाम में स्थायी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने धर दबोचा है। 28 बेरोज़गारों से आरोपियों ने लगभग 33 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी की थी। आरोपियों से पुलिस ने दो लाख 20 हजार नकदी, दो चारपहिया और एक स्कूटी सहित चार मोबाइल एवं पासबुक-एटीएम जब्त किया है।

धोखाधड़ी को कैसे दिया अंजाम ?

Durg Crime News एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने जानकारी देते हुए बताया कि बेरोज़गारों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर यह लोग धोखाधड़ी करते थे। यह पूरा मामला दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र का है। रीति देशलहरा ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।
बिसेसर मार्कंडेय ने रीति को प्रलोभन दिया था कि वह भारतीय रेलवे माल गोदाम का बड़ा लीडर है। अगर उसे और उसके परिचित किसी को भी स्थायी नौकरी चाहिए तो वह दिलवा देगा। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को ढाई लाख रुपये देने पड़ेंगे। रीति देशलहरा ने 2022 से लेकर 24 अप्रैल 2023 के मध्य अपने जान-पहचान के 28 बेरोज़गारों से कुल 33 लाख 50 रुपए दिलवा दिए। लेकिन इसके बाद न तो उसने नौकरी दिलाई और न ही रकम वापस किए। 28 लोगों से 33 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देकर वह गायब हो गया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Durg Crime News पुलिस ने इस पूरे मामले में बिसेसर मार्कंडेय, प्रमोद मार्कंडेय और हेमंत साहू को गिरफ्तार किया है। बिसेसर मार्कंडेय और प्रमोद मार्कंडेय पिता-पुत्र हैं। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

 ⁠

इ​न्हें भी पढ़े:-

Jethalal’s Happy Diwali video: आपकी दिवाली और भी मजेदार, जेठालाल का गाना ‘हैप्पी दिवाली’ वायरल, जानें शेयर करने के आसान तरीके 

Tej Pratap Yadav News Today: तेज प्रताप यादव नहीं लड़ पाएंगे चुनाव? नामांकन रैली के दौरान कर दी बड़ी गलती, दर्ज हुआ मामला


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।