post office schemes | Easiest and safest way to double the amount Take

यहां हो रही रकम डबल, पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स का जल्द उठाएं फायदा, देखें निवेश का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका

रकम डबल करने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका, पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स का उठाएं फायदा Easiest and safest way to double the amount Take advantage of these post office schemes

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : August 8, 2021/4:30 pm IST

post office schemes

नई दिल्ली। अगर आप सुरक्षित निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बेहतर प्लान बता रहे हैं। दरअसल बदलते समय में बैंकों ने फिक्स डिपॉजिट स्कीम में इंटरेस्ट रेट कम कर दिए हैं। वहीं Post Office में ऐसी कई स्कीम हैं जिनसे आपका पैसा डबल हो सकता है।

टाइम डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस की 1 साल से लेकर 3 साल तक की समयावधि जमा यानि टाइम डिपॉजिट (TD) पर 5.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। इसमें निवेश करने से 13 साल में रकम डबल हो जाती है। वहीं यदि आप 5 साल के लिए टाइम डिपॉजिट करते हैं तो आपको 6.7 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। इस हिसाब से आपकी रकम करीब 10.75 साल में डबल हो जाती है। .

Read More News: MP में अन्न उत्सव, PM Modi ने सराहना करते हुए कहा- डबल इंजन की सरकार से विकास का काम तेज

वरिष्ठ नागरिक बचत स्कीम
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) इस समय 7.4 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। आपकी रकम इस स्कीम में करीब 9.73 साल में डबल हो जाएगा।

प्रतिमाह इनकम स्कीम
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS) पर इस समय 6.6 परसेंट ब्याज मिल रहा है, इस ब्याज दर से अगर पैसे का निवेश किया जाए तो यह करीब 10.91 साल में डबल हो जाएगा।

post office schemes

बचत खाता
पोस्ट ऑफिस बचत खाता में अगर आप अपना पैसा रखते हैं तो इस बचत खाता में 4 प्रतिशत रेट के हिसाब से ब्याज मिलता है। इस हिलाब से पैसा डबल होने में 18 साल लगते हैं।

Read More News: क्या फिर बंद किए जाएंगे स्कूल? लगातार बच्चों के संक्रमित होने से बढ़ी शिक्षा अधिकारियों की चिंता

रिकरिंग डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर आपको इस समय 5.8 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है, .रिकरिंग डिपॉजिट के जरिए करीब 12.41 साल में रकम डबल हो जाती है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पोस्ट ऑफिस की 15 साल की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर इस वक्त 7.1 परसेंट का ब्याज मिल रहा है. यानी इस रेट पर आपका पैसा डबल होने में करीब 10.14 साल का वक्त लगेगा।

सुकन्या समृद्धि खाता
पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि खाता स्कीम पर इस वक्त सबसे ज्यादा 7.6 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। लड़कियों के लिए चलाई जा रही इस स्कीम में पैसा डबल होने में करीब 9.47 साल का वक्त लगेगा।

 

 
Flowers