Exit Poll 2023: एक्जिट पोल के बाद कांग्रेस का सवाल "हार का सेहरा PM मोदी के सिर बंधेगा या जेपी नड्डा के?" | Exit Poll 2023

Exit Poll 2023: एक्जिट पोल के बाद कांग्रेस का सवाल “हार का सेहरा PM मोदी के सिर बंधेगा या जेपी नड्डा के?”

कांग्रेस नेता श्रीनिवासन बीवी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए पूछा है कि Exit Poll के Exact Poll में सभी राज्यों में भाजपा का सूपड़ा साफ हुआ तय।

Edited By :   Modified Date:  November 30, 2023 / 11:09 PM IST, Published Date : November 30, 2023/11:09 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश समेत सभी पांच राज्यों के एक्जिट पोल के नतीजे सर्वे एजेंसियों ने सामने रख दिए है। सभी एक्जिट पोल के नतीजों से साफ़ नहीं है कि ज्यादातर राज्यों में कौन सी पार्टी सरकार बना रही है। बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहाँ कांग्रेस को बहुमत का आंकड़ा मिलता दिखाई पड़ रहा है लेकिन भाजपा भी बहुमत के करीब नजर आ रही है। इसी तरह राजस्थान में भी भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई पड़ रही है। बात अगर मध्यप्रदश की करें तो यहां जिस तरह से कांग्रेस ने शिवराज सरकार को हटाने का दम्भ भरा था उसके उलट एक बार फिर से मामा की सरकार बनती हुई दिख रही है। बावजूद आंकड़ों में ज्यादा फर्क नहीं है।

MP Exit Poll 2023: कांग्रेस नेता ने लिखा “MP में शिवराज लौटे तो इसका श्रेय अखिलेश यादव को”.. विपक्षी गठबंधन में फिर बवाल की आशंका

हालांकि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के इस रुझान के बाद से कांग्रेस में उत्साह देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ में सत्ता विरोधी लहर की आहट और भाजपा के जीत के दावों के बाद कांग्रेस खेमे से उत्साह गायब था। लेकिन आज के एक्जिट पोल के बाद कांग्रेस नेताओं ने प्रचंड जीत का दावा किया है। इतना ही नहीं बल्कि कांग्रेस ने पोल के नतीजों के बाद भाजपा पर निशाना साधा है। सुप्रिया श्रीनेत समेत कई बड़े कांग्रेस नेताओं ने सीधे तौर पर पीएम को निशाने पर लिया है।

कांग्रेस नेता श्रीनिवासन बीवी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए पूछा है कि Exit Poll के Exact Poll में सभी राज्यों में भाजपा का सूपड़ा साफ हुआ तय। अब देखना ये है कि Modi ji के नाम पर सारे राज्यों में चुनाव लड़ी भाजपा की ‘करारी हार’ का सेहरा मोदी जी अपने सिर बांधेंगे या नड्डा जी को आगे करेंगे। 3 दिसंबर का इंतजार है..

इसी तरह सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा आज किसी भी Exit Poll पर हो रहे डिबेट में हिस्सा नहीं ले रही है भाजपा। इससे बड़ा उनकी हार का क्या प्रमाण होगा?!

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें