Toll Plaza Closed in Haryana
Toll plaza free highway: जयपुर। सफर के दौरान स्टेट और नेशनल हाइवे पर कैश और फास्टटैग के जरिए टोल टैक्स देना पड़ता है। जिसके चलते आपको कई जगह लंबी लाइन और टेक्नीकल प्रॉब्लम के कारण टोल बूथ पर लंबा इंतजार भी करना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब न नेशनल हाईवे पर टोल के लिए लंबी लाइन लगाना पड़ेगा और न ही फास्टटैग की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय नया कांसेप्ट लेकर आ रहा है। राजस्थान में नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया एक ऐसा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बना रहा है जहां एक भी टोल बूथ नहीं होगा। लेकिन जितने किमी गाड़ी चलेगी उसका पूरा टोल आपसे बकायदा वसूला जाएगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
ये भी पढ़े- ‘जुगजुग जियो’ ने पहले तीन दिनों में 36.93 करोड़ रूपये की कमाई की
Toll plaza free highway: अभी तक हाईवे पर कम सफर करने के लिए पूरा टैक्स देना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब हाईवे पर आप जितने किलोमीटर पर सफर तय करेंगे सिर्फ उतना ही टैक्स भरना पड़ेगा। इसके लिए राजस्थान हाईटेक हाईवे का कॉन्सेप्ट लेकर आया है। इन पर जल्द ही ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर) सिस्टम लागू होने वाला है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि व्हीकल के ओनर को उतने ही रुपए देने होंगे जितना वह हाईवे पर चला है। इसकी शुरुआत राजस्थान से गुजरने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे से हो होगी।
ये भी पढ़े- इश्क में पागलपन की हदें पार कर गई ये लड़की, करवा लिया लिंग परिवर्तन, अब…
Toll plaza free highway: भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत पश्चिमी सीमा के पास निमार्णाधीन सबसे लंबे इकॉनोमिक कॉरिडोर में से एक, अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे का सबसे बड़ा पार्ट 637 किमी राजस्थान से होकर गुजरेगा। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, गुजरात को रोड से कनेक्ट करेगा तो जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख के गुड्स का निर्यात सीधे होगा। ये देश का दूसरा सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद ये राजस्थान का सबसे बड़ा डेडिकेटेड एक्सप्रेस-वे बन जाएगा। खास बात ये है कि इस एक्सप्रेस-वे पर कर्व और मोड़ बहुत कम हैं। वर्तमान में 6 लेन वाले प्रोजेक्ट का राजस्थान में 64% (407KM) काम पूरा हो चुका है। इस प्रोजेक्ट को सितम्बर 2023 तक पूरा करने का टारगेट रखआ गया है।
ये भी पढ़े- खराब मौसम के बीच भारत को अपने युवा सितारों के चमकने की उम्मीद
Toll plaza free highway: ANPR मतलब ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर सिस्टम। इसके लिए इन लोकेशन पर गाड़ियों के लिए एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स बनाए जाएंगे। इन पॉइंट् पर हाई रिजोल्यूशन कैमरे और नंबर प्लेट रीडर लगाए जाएंगे। गाड़ी की एंट्री होते ही नंबर प्लेट ट्रेस हो जाएगी और डिटेल सेंट्रल कमांड सेंटर तक पहुंचेगी। गाड़ी एक्जिट भी निर्धारित पॉइंट से होगी, वहां से निकलने पर यहां भी नंबर प्लेट स्कैन होगी। एंट्री और एग्जिट पॉइंट की दूरी को केल्कुलेट कर अकांट से रूपए काट लिए जाएंगे।
ये भी पढ़े- Damoh Booth Capturing : पेटी छीनकर फर्जी मतदान करने की हुई थी कोशिश | 40 पर FIR…
Toll plaza free highway: अभी तक टोल पर कैश और फास्टैग को स्कैन कर रूपए काट जाते थे। लेकिन नए सिस्टम में गाड़ी की नंबर प्लेट स्कैन होगी और रूपए फास्टैग से ही कटेंगे। इसमें फास्टैग वॉलेट का काम करेगा।
ये भी पढ़े- आई-टी डिपार्टमेंट ने की करोड़ों की ठगी, सीबीआई ने टीडीएस घोटाले में 3 आई-टी अधिकारियों पर किया मामला दर्ज
Toll plaza free highway: अभी सभी टोल पर वसूल 1.10 पैसे से लेकर 1.70 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से की जा रही है। नए सिस्टम में प्रति किलोमीटर के हिसाब कितने रुपए करेंगे यह तय नहीं है। लेकिन, जानकारों का मानना है कि वर्तमान की प्रति किलोमीटर की राशि बेस प्राइस हो सकती है।
ये भी पढ़े- इश्क में पागलपन की हदें पार कर गई ये लड़की, करवा लिया लिंग परिवर्तन, अब…
Toll plaza free highway: अभी टोल कंपनियां एक साथ रुपए वसूल कर रही है। चाहे टोल चुकाने के बाद 5 किमी ही क्यों न जाना पड़े। लेकिन, रुपए पूरे देने पड़ते हैं। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है। लेकिन, नए सिस्टम में आप जितनी गाड़ी हाईवे पर चलाएंगे उतने ही रुपए कटेंगे।