NMDC की नियत में खोट! 25 सालों से नहीं दिया टैक्स, 23 एकड़ जमीन पर किया अतिक्रमण, नगर पालिका ने 248 करोड़ का बिल थमाया
NMDC की नियत में खोट! 25 सालों से नहीं दिया टैक्स, 23 एकड़ जमीन पर किया अतिक्रमण, नगर पालिका ने 248 करोड़ का बिल थमाया

दंतेवाड़ा। बैलाडीला में मौजूद भारत की नवरत्न कंपनियों में से एक NMDC पहाड़ों से लौह उत्खनन कर निर्यात करती है और सालाना हज़ारों करोड़ रुपये मुनाफा कमाती है । नियमानुसार काम करने का दावा करने वाली एनएमडीसी ने किरंदुल नगर पालिका क्षेत्र के लगभग 23 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा तो जमा लिया और टैक्स भरने में आनाकानी कर रही है.. इसकी शिकायत नगरपालिका अध्यक्ष ने प्रशासन से की और जांच में शिकायत सही पाई गई है।
ये भी पढ़ें: प्रदेश में गुरुवार को 2 लाख 14 हजार से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन, अब तक 1 करोड़ 61 लाख 73 हजार वैक्सीनेट
दरअसल राज्य सरकार ने कंपनी को लौह उत्खनन और कर्मचारियों के आवास के लिए जमीन लीज पर दी है लेकिन NMDC प्रबंधन ने लीज क्षेत्र के बाहर जाकर अवैध अतिक्रमण कर आवास निर्माण और उत्खनन करवा रही है.. जो कि NMDC प्रबंधन और नगरपालिका किरंदुल के बीच विवाद का कारण बन गया है …
ये भी पढ़ें: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को गार्ड ने मारा डंडा, रात में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे अस्पताल… जानें आगे क्या हुआ
अवैध कब्जे को लेकर नगर पालिका किरंदुल ने 4 बार NMDC को नोटिस भी थमाया है, वावजूद इसके NMDC ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही अवैध कब्जा हटाया है …इसलिए पालिका अब अवैध कब्जे को हटाने और उचित वैधानिक कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है …