Ladli Behna Yojana 27th Installment: लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम डॉ. मोहन यादव ट्रांसफर करेंगे रक्षाबंधन गिफ्ट के साथ 27वीं किस्त, जानें कितने बजे खाते में आएंगे 1500 रुपए

Ladli Behna Yojana 27th Installment: लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम डॉ. मोहन यादव आज ट्रांसफर करेंगे रक्षाबंधन गिफ्ट के साथ 27वीं किस्त, जानें कितने बजे खाते में आएंगे 1500 रुपए MP News

Ladli Behna Yojana 27th Installment: लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम डॉ. मोहन यादव ट्रांसफर करेंगे रक्षाबंधन गिफ्ट के साथ 27वीं किस्त, जानें कितने बजे खाते में आएंगे 1500 रुपए

Ladli Behna Yojana 27th Installment/Image Source: IBC24

Modified Date: August 7, 2025 / 07:02 am IST
Published Date: August 7, 2025 7:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • 1.26 करोड़ से अधिक बहनों को जारी होगी रक्षाबंधन के शगुन की राशि
  • 7 अगस्त को नरसिंहगढ़ से दी जाएगी लाड़ली बहना की 27वीं किश्त
  • महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है डॉ. मोहन यादव की सरकार

भोपाल: Bhopal News: रक्षाबंधन पर मध्यप्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को आज बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। राखी पर उनके लाड़ले भाई मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उन्हें 250-250 रुपये का विशेष शगुन देंगे। यह शगुन लाड़ली बहना योजना के 1250 रुपये के अतिरिक्त होंगे। सीएम डॉ. यादव बहनों को यह राशि आज यानी 7 अगस्त को राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से दोपहर करीब 2:45 पर जारी करेंगे। मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं को अपना मान-सम्मान मानती है। इसलिए वह उनके सल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव खुद इस बात को कई बार कह चुके हैं कि उनकी सरकार महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है। Ladli Behna Yojana 27th Installment

Read More : ‘जब तक मैं न चाहू तुम मुझे हरा नहीं सकते’, ममता बनर्जी ने भाजपा को चुनौती देते हुए कह दी ये बड़ी बात

Ladli Behna Yojana 27th Installment:  गौरतलब है कि इस बार राखी पर लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तरफ से शगुन का उपहार मिलेगा। सीएम डॉ. यादव ने हाल ही में इस बात पर विशेष जोर दिया था कि आज लाड़ली बहनों के खातों में 250 रुपये की अतिरिक्त राशि रक्षाबंधन के शगुन के रूप में दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि यह शगुन रक्षाबंधन पर भाई की तरफ से छोटा सा उपहार स्वरूप है। 250 रुपये की यह राशि हर महीने मिलने वाली 1250 रुपये से अतिरिक्त होगी। सीएम डॉ. मोहन यादव का कहना है कि महिलाएं मेरी बहने हैं यह मेरा मान है, सम्मान है, बहनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार कृत संकल्पित है।

 ⁠

Read More : आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शानदार, माता लक्ष्मी की कृपा से होगा धन लाभ, पढ़ें सम्पूर्ण राशिफल

इस तरह लगातार बढ़ती जाएगी राशि

Ladli Behna Yojana 27th Installment: बता दें, मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को जारी की जाने वाली राशि में चरणबद्ध रूप से बढ़ोतरी होगी। साल 2028 तक महिलाओं को तीन हजार रुपये हर महीने मिलने लगेंगे। इस योजना के तहत महिला सशक्तिकरण और उनके कल्याण के लिए सरकार हर महीने 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा उनके खातों में ट्रांसफर कर रही है। प्रदेश सरकार दीपावली के बाद आने वाली भाईदूज पर सभी लाड़ली बहनों को 1250 रुपये से बढ़ाकर हर महीने 1500 रुपये देगी।

Read More : अमेरिका के आर्मी बेस पर गोलीबारी, हमलावर ने 5 जवानों को गोली मारी, मची अफरातफरी 

पीएम मोदी के विजन को साकार कर रहे सीएम डॉ. यादव

Ladli Behna Yojana 27th Installment: मध्यप्रदेश सरकार बहन-बेटियों के सशक्तिकरण के ‍लिए स्व-सहायता समूहों का संचालन, नौकरियों, स्थानीय-नगरीय निकायों और पंचायतों में आरक्षण उपलब्ध करवा रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इरादों को साकार करने में अथक मेहनत कर रहे हैं। सीएम डॉ. यादव का कहना है कि जैसे मोदी सरकार लोकसभा-विधानसभा में बहनों को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है, उसी तरह हमारी सरकार भी महिलाओं के रोजगार और उनकी आर्थिक तरक्की के लिए संकल्पित है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।