Chunav ki Baat: पहले चरण की रेस… समर अभी है शेष? आखिर किस करवट दिखा जनादेश… देखें ये खास रिपोर्ट
Chunav ki Baat: पहले चरण की रेस... समर अभी है शेष? आखिर किस करवट दिखा जनादेश... देखें ये खास रिपोर्ट Lok Sabha 1st Phase Voting
Chunav ki Baat
रायपुर। 2024 में किसकी सरकार, इसका फैसला जनता ने लिखना शुरू कर दिया है। देशभर की 102 सीटों पर, कुल 1625 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में दर्ज हो चुकी है, जिसमें चुनाव मैदान में उतरे 8 केंद्रीय मंत्री, 1 पूर्व CM और एक पूर्व राज्यपाल भी हैं। पहले चरण की वोटिंग ने साफ कर दिया है कि जनता अब बेहद जागरूक है, जिम्मेदार है, समझदार है।
Read more: MP Lok sabha voting Percentage: मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीट पर 64.77 फीसदी मतदान, छिंदवाड़ा में सबसे अधिक
पहले चरण में औसतन 63% वोटिंग हुई है, जिसमें सर्वाधिक वोटिंग हुई पश्चिम बंगाल में, वहां 77% से अधिक वोटिंग हुई है, जबकि सबसे कम वोटिंग हुई बिहार में। बता दें कि बिहार में तकरीबन 46 फीसद वोट पड़े। तो सवाल है क्या पहले चरण ने अगले 6 चरणों का मूड सेट किया है। क्या इस चरण के वोटिंग ट्रेंड्स आगे भी ऐसे ही दिख सकते हैं ? MP-CG में क्या बचेंगे दिग्गजों के गढ़ ? दलों का दबदबा रहा या प्रत्याशी का चेहरा असरदार साबित हुआ ? देखें ये खास रिपोर्ट…

Facebook



