भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज के पिता का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

। इडियन क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) के पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल ( Ajaybhai Bipinchandra patel) का रविवार को निधन हो गया।

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज के पिता का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: September 26, 2021 12:34 pm IST

Parthiv Patel father passes away

नई दिल्ली। इडियन क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) के पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल ( Ajaybhai Bipinchandra patel) का रविवार को निधन हो गया। पार्थिव ने खुद यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

36 वर्षीय इस बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता की एक फोटो शेयर करते हुए फैंस से अपनी प्रार्थनाओं में याद रखने के लिए कहा। 25 टेस्ट और 38 वनडे इंटरनैशनल मैच खेल चुके पार्थिव के पिता के निधन की खबर सुनकर क्रिकेट बिरादरी में शोक की लहर दौड़ गई। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने शोक जताया है।

 ⁠

read mroe: वैश्विक रुख से तय होगी बाजारों की दिशा, ऊंचा मूल्यांकन बनेगा उतार-चढ़ाव की वजह : विश्लेषक
साल 2019 में पार्थिव पटेल (Parthiv Patel Father Death) के पिता को ब्रेन हेमरेज हुआ था। उस समय वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे। पार्थिव टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 17 साल की उम्र में इंटरनैशनल क्रिकेट में कदम रखा था। हालांकि इसके बाद वह टीम से अंदर बाहर होते रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by parthiv patel (@parthiv9)

read mroe: आस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को 265 रन का लक्ष्य दिया

दो टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके पार्थिव ने पिछले साल ( 2020) क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। पार्थिव ने टेस्ट में 934 रन बनाए हैं जबकि वनडे में उनके नाम 736 रन दर्ज है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com