‘चपरासी की नौकरी ही दिला दीजिए..शादी नहीं हो रही’, जन दर्शन में शख्स ने सीएम से लगाई गुहार
गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक अजीबो-गरीब फरियादी का सामना करना पड़ा। गुलरिहा के भटहट के सूरज की फरियाद थी ही ऐसी कि सबका ध्यान उस ओर चला गया।
yogi aadityanath
*IBC24 के समाचार WhatsApp ग्रुप से जुड़ने 🤝🏻 के लिए Click करें*
गोरखपुर। गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक अजीबो-गरीब फरियादी का सामना करना पड़ा। गुलरिहा के भटहट के सूरज की फरियाद थी ही ऐसी कि सबका ध्यान उस ओर चला गया। फरियाद थी- ‘महराज जी, मुझे चपरासी की नौकरी दे दीजिए, क्योंकि मेरी शादी नहीं हो रही’।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में 94 प्रतिशत को लगा कोरोना का पहला टीका, अब तक 9 करोड़ लग चुके हैं डोज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिन्दूसेवा श्रम में सीएम ने लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। काफी लोग अपनी समस्याएं लेकर आए थे। अभी लोगों को सुनना शुरू ही किया था कि 35 वर्षीय सूरज ने सीएम से फरियाद लगाई। सीएम योगी सूरज को पहचानते थे। सूरज ने कहा, ‘चपरासी की नौकरी ही दिला दीजिए, क्योंकि मेरी शादी नहीं हो रही।’ ये सुनते ही सीएम योगी ने कहा, ‘तुम तो चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहे थे? पहले तय कर लो कि तुम्हे क्या करना है?’ इस पर सूरज ने जवाब दिया,‘महराज जी! नौकरी न होने के कारण शादी नहीं हो पा रही है। इससे मैं काफी परेशान हूं।’
ये भी पढ़ें: भारत की 50 प्रतिशत से अधिक पात्र आबादी का पूर्ण टीकाकरण: प्रधानमंत्री मोदी ने यह गति बनाए रखने की अपील की
सूरज इससे पहले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की मांग को लेकर भी सीएम से मुलाकात कर चुके हैं। सूरज ने बताया कि श्रम विभाग और समाज कल्याण विभाग सामूहिक विवाह के लिए आयोजन कर रहा है, इन आयोजनों का लाभ मुझे भी मिलना चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान 50 से ज्यादा लोगों की शिकायतें सुनीं और निवारण का आश्वासन दिया। वहीं सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को आश्वासन दिया कि किसी का भी इलाज बगैर पैसे के नहीं रुकेगा, मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉस्पिटल से बिल लेकर जिला प्रशासन को दें और तुरंत आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा, पैसे के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा।

Facebook



