Gujarat Assembly Election 2022: आपका दिल जीत कर एक दिन पार्टी में शामिल करूंगा, केजरीवाल ने शुरू की गुजरात में ‘राजनीति’
Gujarat Assembly Election 2022: Will win your heart and join the party one day, Kejriwal started आपका दिल जीत कर एक दिन पार्टी में शामिल करूंगा, केजरीवाल ने शुरू की गुजरात में 'राजनीति'
Gujrat Assembly Election 2022
Gujarat Assembly Election 2022 बीते दिन 29 अक्टूबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के नवसारी पहुंचे थे। उन्हे लोगों के चोर चोर के नारे से गुजरना पड़ा। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल की सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर प्रतिकिृया सामने आई हैं। जिसमें वे गुजरात की जनता का दिल जीतने की बात कह रहे हैं। सीएम केजरीवाल का हालाकि ये पहला दौरा नहीं था, इसके पहले उन्होने गुजरात के अन्य जिलों में जाकर संबोधित किया है। केजरीवाल गुजरातियों के इस नारे को लेकर अपनी बात भी रखी हैं।

Read More: नजमुल हुसैन ने खेली तूफानी पारी, सात विकेट पर बांग्लादेश ने बना दिए इतने रन…
ट्वीटर करके केजरीवाल ने कही ये बात
Gujarat Assembly Election 2022 सीएम केजरीवाल के विरोध में गुजरातियों ने काले झंडे दिखाए हैं। साथ ही साथ मोदी मोदी औ चोर के नारे लगाए हैं। जिसको लेकर दिल्ली सीएम अरिविंद केजरीवाल ने कहा कि “आप चाहे किसी के नारे लगायें, मेरा आपसे वादा है कि गुजरात में सरकार बनने के बाद आपके भी बच्चों के लिये मैं स्कूल बनवाऊंगा, आपके घर में कोई बीमार होगा उसका भी इलाज मैं करवाऊंगा। आपके भी बच्चों के लिये रोजगार का इंतजाम करूंगा। एक दिन आपका दिल जीत कर आपको पार्टी में शामिल करूंगा।”
आप चाहे किसी के नारे लगायें, मेरा आपसे वादा है – गुजरात में सरकार बनने के बाद आपके भी बच्चों के लिये मैं स्कूल बनवाऊँगा, आपके घर में कोई बीमार होगा उसका भी इलाज मैं करवाऊँगा, आपके भी बच्चों के लिये रोज़गार का इंतज़ाम करूँगा। एक दिन आपका दिल जीत कर आपको पार्टी में शामिल करूँगा https://t.co/m75N02IOfD
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 29, 2022
Read More: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को चटाई धूल, रोमांचक मैच में 3 रन से हराया…
यूजर्स की प्रतिकिृया आई सामने
Gujarat Assembly Election 2022 @Manvendra_1983 यूजर ने लिखा कि दिल्ली का बेड़ा गर्ग कर दिया, अब गुजरात पर नजर है। @ChudasmaAnshu यूजर ने लिखा कि गुजरात में आपने जो “मोदी मोदी” की आवाज सुनी, वो हमारे लिए सिर्फ एक नारा नहीं है, वो हमारी सोच है। गुजरात के दिलो की आवाज है, हर गुजराती का अभिमान है। @Himansh83559135 यूजर ने लिखा कि ठीक ऐसा ही वादा दिल्ली में भी किया गया था, यमुना नदी को साफ करने का, वादे को आप बखूबी आकर देख सकते हैं, आपने पूरा किया है या नहीं।

Facebook



