Happy Lohri 2023 Wishes In Hindi: Quotes, Wishes, Poetry for friends & family
Happy Lohri 2023 Wishes In Hindi : 14 जनवरी को देशभर में लोहड़ी का त्योहार बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
Happy Lohri 2023 Wishes In Hindi
Happy Lohri 2023 Wishes In Hindi : नई दिल्ली। 14 जनवरी को देशभर में लोहड़ी का त्योहार बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। सुबह से ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे को शुभकामनाएं और बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। यह त्यौहार मकर संक्रांति से एक दिन पहले आता है। पंजाबियों के लिए लोहड़ी खास मायने रखती है और वो इसे बेहद धूमधाम के साथ मनाते है। इस फेस्टिव माहौल को और भी ज्यादा रंगीन बनाने के लिए दोस्तों और परिवार वालों को शुभकामना संदेश भेजना ना भूलें।
Quotes
मूंगफली दी खुशबू ते गुर: दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्यौहार ।
दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार
लोहरी 2023 की शुभकामनाएँ !
मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू अ हैप्पी लोहड़ी ।
Wishes
लोहड़ी का प्रकाश, जिंदगी का अंधकार मिटाए,
इसी कामना के साथ आओ मिलकर, लोहड़ी का त्योहार मनाएं.
हैप्पी लोहड़ी 2023
लोहड़ी आए बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला
चाँद भी करें आप पर ही उजाला
Happy Lohri
हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है
हैप्पी लोहड़ी
पंजाब दा भंगड़ा ते मक्खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राई,
त्वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई
भांगड़ा- गिद्दा की कर लो तैयारीआ गई लोहड़ी मनाने की बारी
अब सब इकट्ठे हो जाओ
आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ
Happy Lohri 2023


Facebook


