Happy Raksha Bandhan 2022 : Rakhi wishes, quotes, Greetings in Hindi

Happy Raksha Bandhan 2022 : Rakhi wishes, quotes, Greetings in Hindi
Modified Date: November 29, 2022 / 02:57 am IST
Published Date: August 10, 2022 1:22 am IST

Happy Raksha Bandhan 2022 hindi wishes

 

चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,

 ⁠

राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,

बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,

मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।

 

दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है

दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं

टूटे ना ये बंधन हमारा कभी

दिल से आपको अपना भैया माना है

रक्षाबंधन मुबारक हो भैया

 

भाई बहन के प्यार का बंधन

है इस दुनिया में वरदान

इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता

चाहें ढूंढ लो सारा जहान…

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

राखी का त्योहार आया

खुशियों की बहार लाया

आज ये दुआ करते हैं हम

भैया खुश रहो तुम हरदम

 रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan wishes 2022

दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पर बांधा है,

दिल से ये नाता आपसे जोड़ा है,

टूटे ना ये बंधन हमारा कभी,

दिल से आपको अपना भैया माना है

 

ये लम्हा कुछ खास है,

बहन के हाथों में भाई का हाथ है,

ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,

पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता

Rakhi wishes in Hindi 2022

सब से अलग हैं भैया मेरा

सब से प्यारा है भैया मेरा

कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

हैप्पी रक्षा बंधन 2022

 

 फूलों का तारों का सबका कहना है,

एक हज़ारो में मेरी बहना है,

सारी उम्र हमें संग रहना है।

 

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है

जिस पे बस खुशियों का पहरा है

नजर न लगे कभी इस रिश्ते को

क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा हैं


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.