‘परेशान हो गई हूं, वर्क फ्रॉम होम खत्म कर इनको ऑफिस बुलाओ’ ऐसा क्या करता था पति कि पत्नी ने बॉस को मेल कर कही ये बात
'परेशान हो गई हूं, वर्क फ्रॉम होम खत्म कर इनको ऑफिस बुलाओ'! harsh goenka wrote on wife of manoj tweet request dont know how to respond to her
नई दिल्ली: उद्योगपति हर्ष गोयनका ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। दरअसल एक महिला ने अपने पति की कंपनी से मांग की है कि वर्क फ्रॉम होम खत्म किया जाए और उन्हें ऑफिस बुलाया जाए। इस पोस्ट को शेयर करते हुए हर्ष गोयनका ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘पता नहीं उन्हें कैसे जवाब दूं…।’
‘डियर सर, मैं आपके कर्मचारी मनोज की पत्नी हूं। यह एक विनम्र अपील है कि उन्हें अब ऑफिस से काम करने की अनुमति दी जाए। मेरे पति ने दोनों डोज वैक्सीन लगवा ली है और वह ऑफिस में सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। अगर अब भी वर्क फ्रॉम होम कुछ समय तक चलता रहा, तो हमारी शादी निश्चित रूप से नहीं चलेगी। वह दिन में दस बार कॉफी पीता है, अलग-अलग कमरों में बैठता है और वहां गंदगी कर देता है, लगातार खाना मांगता है। मैंने उसे काम के दौरान सोते हुए भी देखा है। मुझे पहले से ही दो बच्चों की देखभाल करनी पड़ती है। मेरे विवेक को वापस पाने के लिए आपका समर्थन मांग रही हूं।’
Read More: Oops मोमेंट की शिकार हुई मल्लिका शेरावत, बैकलेस गाउन ने किया शर्मसार! देखिए वीडियो
Don’t know how to respond to her….😀 pic.twitter.com/SuLFKzbCXy
— Harsh Goenka (@hvgoenka) September 9, 2021

Facebook



