Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान असम CM हिमन्ता बिश्व शर्मा का बड़ा बयान, कहा- मोदी को जिताओ वरना…
Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमन्ता बिश्वा शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
himanta biswa sharma
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली महरौली मर्डर केस को मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। राज्य में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे असम के मुख्यमंत्री ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भारत को मां की तरह सम्मान करने वाला शक्तिशाली नेता और सरकार नहीं मिलती है तो “हर शहर में आफताब जैसा शख्स पैदा होगा।” असम सीएम ने दिल्ली मर्डर को लव जिहाद का मामला बताया। उन्होंने कहा कि श्रद्धा वालकर की उसके लिव-इन पार्टनर द्वारा नृशंस हत्या लव जिहाद का मामला है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला ने 18 मई की शाम को 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उसके शव के कई टुकड़े कर दिए थे, जिन्हें उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा और कई दिनों तक दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा। आफताब को कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर लिया गया।
गुजरात चुनाव में पहली बार गूंजा आफताब का मुद्दा
Gujarat Election 2022: यह हत्याकांड इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है और इस घटना को लेकर जनाक्रोश भी पैदा हुआ है, लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में पहली बार इस मुद्दे को उठाया गया है। असम सीएम ने शुक्रवार को गुजरात के कच्छ में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया, हाल में आफताब नामक एक व्यक्ति श्रद्धा को मुंबई से दिल्ली ले गया और उसने लव जिहाद के नाम पर उसके 35 टुकड़े कर दिए। उसके बाद उसने (आफताब ने) उसका शव फ्रीज में रखा. इस दौरान वह एक अन्य युवती को लाया और उसके साथ डेटिंग करने लगा।
…तो हर शहर में पैदा होगा आफताब जैसा शख्स
Gujarat Election 2022: असम सीएम ने कहा, यदि भारत को मां की तरह सम्मान करने वाला शक्तिशाली नेता और सरकार नहीं मिलेगी, तो इस आफताब जैसा व्यक्ति हर शहर में पैदा होगा। ऐसे में, हम अपने समाज की रक्षा नहीं कर पाएंगे। यही कारण है कि देश को मोदीजी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) को 2024 में तीसरे कार्यकाल के लिए चुनना चाहिए और वह इस तरह के मुद्दों का समाधान करेंगे। सरमा उन तीन मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने शुक्रवार को पार्टी के लिए धुंआधार चुनाव प्रचार किए। उन्होंने कच्छ जिले के अनजार और गांधीधाम और सूरत के कामरेज में रैली को संबोधित किया।

Facebook



