उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चुनाव हारने का इतिहास बरकरार, खाटीमा सीट से चुनाव हारे सीएम पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चुनाव हारने का इतिहास बरकरार : History of losing Chief Minister's election in Uttarakhand continues
देहरादूनः Uttarakhand elections in Hindi 2022 उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीट के लिए मतगणना चल रही है। इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से हार गए हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने उन्हें 6000 वोटों से हरा दिया है। हालांकि बीजेपी राज्य में सरकार बना रही है।बीजेपी को करीब 48 सीटें मिल रही हैं और कांग्रेस 20 से कम पर ही सिमट रही है।
Read more : अमरिंदर ने विधानसभा चुनाव में हार स्वीकार की, जीत पर ‘आप’ को दी बधाई
election in Uttarakhand वहीं देश के पांचों राज्यों की बात करें यूपी में बीजेपी 263 सीटों पर, सपा 135 सीटों पर, बसपा 2सीटों पर , कांग्रेस 1 सीटों आगे चल रही है। वहीं पंजाब में कांग्रेस 20 सीटों पर बीजेपी 2 सीटों पर, आप 89 सीटों पर , अकाली दल 5 सीटों पर आगे चल रही है।
Read more : 10 साल की दुष्कर्म पीड़िता का कराया जाएगा गर्भपात, हाईकोर्ट ने दी अनुमति, जानिए मामला
इसके अलावा गोवा में बीजेपी 19, कांग्रेस 12, टीएमसी 3, आप 2, अन्य 4 पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं मणिपुर में कांग्रेस 6, बीजेपी 31, अन्य 23 पर आगे है।

Facebook



