IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2022 : पीएससी क्रैक करके बनना चाहता हूं लोकसेवकः शिवम साव
पीएससी क्रैक करके बनना चाहता हूं लोकसेवकः शिवम साव! IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2022: Success Story of 12th Topper shiwam sav
रायपुर। अपने सामाजिक सरोकारो को निभाते हुए IBC24 समाचार चैनल हर साल स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप सम्मान से जिले की टॉपर बेटियों को सम्मानित करता है। इस साल भी IBC24 समाचार चैनल की ओर से स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप दिया जा रहा है। IBC24 की ओर से दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप केवल टॉपर बेटियों को ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक संभाग के टॉपर बेटों को भी दी जाएगी। बिलासपुर जिले की दिशा सोनी ने जिले का मान बढ़ाया है। 12वीं परीक्षा में 477 अंक हासिल किया। दिशा सोनी ने अभिनव वीएम हा. से. स्कूल, पुसौर, जिला रायगढ़ में अपना पढ़ाई पूरी की है।
शिवम साव ने कहा कि “पढ़ने के लिए जरूरी है कि हम अपने समय का प्रबंधन सही ढंग से करें। यही मैंने किया। पूरे दिन का शिड्यूल बनाया। उसका पालन सुनिश्चित किया।“
पीएससी क्रैक करके बनना चाहता हूं लोकसेवकः शिवम साव
शिवम साव की जुबानी…मेरी स्ट्रेंथ मेरे पापा हैं। उन्होंने हर समय मुझे मोटिवेट किया। एक समय था जब कोरोना का भीषण समय आ गया था। उस समय में हस सभी निराश हो रहे थे। स्वास्थ्य की स्थितियां भी ठीक नहीं थी। तब पढ़ाई की बजाए लोगों की प्रथामिकता प्राण बन गए थे। इस महामारी काल में मुझ जैसे अनेक लोग इस तरह से भ्रमित हो रहे थे। ऐसे दौर में मेरे पापा ने मुझे संभाला। उन्होंने मोटिवेट किया। समय कुछ दिन का है। सब जल्द ठीक हो जाएगा। यहीं से मैंने अपनी पढ़ाई की रणनीति को बदला। निराशा से बाहर निकला। फिर शुरू हुआ टॉपर बनने का सफर। इसके लिए मैंने रोज का 6 से 7 घंटे का समय तय किया। स्कूल के समय के अलावा अपना डेली चार्ट बनाया। पहले मैं नोट्स बनाता था। उन्हें ठीक ढंग से वेरीफाइ करता। फिर इन्हें पढ़ता और एक निश्चित समय में रिवीजन का भी काम शुरू किया। इसका नतीजा ये रहा कि मैं सब्जेक्टिव बहुत अच्छा होता गया। मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। इस दौरान घर में कुछ काम होता है तो वह भी करता था। मैं सिर्फ पढ़ाका टाइप नहीं रहना चाहता। बहुमुखी और चहुंमुखी होकर अपने आपको झौंकना जरूरी है। इस यात्रा में बहुत उतार-चढ़ाव रहे। मेरी हॉबी क्रिकेट खेलना है। मेरी रुचि बैंकिंग सेक्टर में भी है। फिलहाल कॉमर्स के साथ ग्रेजुएशन करूंगा। इसके साथ और बाद में पीएससी करके राज्य के अंदर ही शासकीय सेवक बनकर काम करना चाहता हूं। आईबीसी-24 की ओर से दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप मेरे सपनों को साकार करने में मददगार सिद्ध होगी।

Facebook



