मंजिल पर निगाह मेहनत पर भरोसा ,वंशिका अग्रवाल, टीकमगढ़
मंजिल पर निगाह मेहनत पर भरोसा ,वंशिका अग्रवाल, टीकमगढ़
वक्त भी तभी साथ देता है, जब हम अपने सपनों को शिद्दत से चाहें। वंशिका की एकाग्रता, संकल्प और श्रम ने वक्त को भी आखिरकार झुकने के लिए मजबूर कर दिया।
टीकमगढ़ के शासकीय एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 1 की छात्रा वंशिका अग्रवाल ने मैथ्स (साइंस) सब्जेक्ट लेकर 500 में से 467 अंक लाते हुए जिले में टॉप किया है। तीन बहनों में वंशिका अपने पिता की दूसरे नंबर की संतान है। वंशिका के पिता नागरिक सहकारी बैंक में सीनियर एकाउंटेंट की पोस्ट पर कार्यरत हैं। वे अपनी बेटियों को ही बेटा मानते हैं। इनकी सबसे बड़ी बेटी विधि अग्रवाल छतरपुर से बीएससी फाइनल कर यूपीएससी की तैयारी कर रही है। इससे छोटी बेटी वंशिका अग्रवाल है, जिसने हायर सेकंडरी में जिले भर में सबसे ज्यादा अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया है। सबसे छोटी बेटी उन्नति अग्रवाल है जो अभी सातवीं कक्षा में पढाई कर रही है। वंशिका की मां गृहिणी है और अपनी बेटियों को पढ़ाने में पूरा समय देती हैं। वंशिका की मां को अपनी तीनों बेटियों पर गर्व है। वंशिका अपनी बड़ी बहन की तरह यूपीएससी की तैयारी कर कलेक्टर बनना चाहती है। वंशिका का पूरा परिवार एकदम सरल है। घर में पिता विनोद अग्रवाल, माता संध्या अग्रवाल सहित छोटी बहन उन्नति अग्रवाल रहती हैं।

Facebook



