#IBC24jansamvad : अकलतरा में कितना विकास, साढ़े चार सालों में पूरे हुए कितने वादे? विधायक सौरभ सिंह ने दिया ये जवाब

#IBC24jansamvad : अकलतरा में कितना विकास, IBC24jansamvad: BJP MLA Saurabh's statement on the development of Akaltara

#IBC24jansamvad : अकलतरा में कितना विकास, साढ़े चार सालों में पूरे हुए कितने वादे? विधायक सौरभ सिंह ने दिया ये जवाब

IBC24jansamvad

Modified Date: May 21, 2023 / 08:35 pm IST
Published Date: May 21, 2023 6:09 pm IST

बिलासपुरः IBC24jansamvad छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में स​क्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है।

Read More : जुए में पत्नी को हार बैठा शख्स, फिर करने लगा इस चीज की जिद, महिला बोली- मेरे साथ उसका दोस्त… 

IBC24jansamvad छत्तीसगढ़ के न्यायधानी कहे जाने बिलासपुर शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। इस कार्यक्रम आज दोपहर से चल रहा है। 6वें सेशन में IBC24 के मंच पर अकलतरा से भाजपा विधायक सौरभ सिंह, मरवाही से कांग्रेस विधायक केके ध्रुव, और पामगढ़ से बसपा विधायक इंदू बंजारे शामिल हो रहे हैं।

 ⁠

Read More : #IBC24jansamvad : क्या छत्तीसगढ़ में तीसरी पार्टी रुप में उभरेगी बसपा? विधायक इंदू बंजारे ने कह दी ये बड़ी बात

अकलतरा से भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने अपने विधानसभा के विकास को लेकर कहा कि जो वादे विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए थे, उनमें से तीन चौथाई वादें पूरे हो गए हैं। कुछ वादें जो बचे हुए हैं, उसका कारण है बजट की कमी। कांग्रेस सरकार में अभी बजट की कमी है। ना तो सरकार के पास बजट और ना ही सरकार के पास विकास के लिए नीयत है। छोटे काम तो विधायक निधि से किए जाते हैं, लेकिन बड़े काम राज्य सरकार से होता है। कांग्रेस सरकार केवल नरवा गरवा घुरवा बारी तक की सीमित है और वहां भी घोटाला हुआ है। गोठानों की पोल खोलने के लिए भाजपा अब गोठानों में जा रही है। गोठानों में मनरेगा के पैसों का उपयोग किया जा रहा है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।