#IBC24Jansamvad : ‘कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा, भानमती ने कुनवा जोड़ा’, आखिर प्रदेश गृहमंत्री ने कांग्रेस के लिए क्यों कहा ऐसा… जानें इसका मतलब
छटवें सेशन में शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हमारे साथ जुड़ गए हैं:#IBC24Jansamvad: Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra
#IBC24Jansamvad : MP me Sarkar Girne par Mantri Narottam Mishra
#IBC24Jansamvad : मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। अब छटवें सेशन की शुरूआत हो गई है। शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हमारे साथ जुड़ गए हैं।
छटवें सेशन में शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हमारे साथ जुड़ गए हैं। एंकर राहुल सौमित्र और आकांक्षा पांडे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल पूछ रहे हैं। गृहमंत्री अपने पुराने और मजाकिया अंदाज में सवालों का जवाब दे रहे हैं।
कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा, भानमती ने कुनवा जोड़ाः नरोत्तम मिश्रा
आईबीसी 24 ने सबसे पहले तो मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को जन्मदिन को शुभकामनाएं दी। उसके बाद जब गृहमंत्री की शूट और दर्जी की बात सवाल पूछा गया तो गृहमंत्री ने कहा कि जिसकी सिलाई खुद निकल गई हो वह किसी और के दर्जी का पता क्यों पूछता है। कांग्रेस का जब जब मौका मिला है कार्य करने का तब तब कांग्रेस ने मौके को गवाया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमको लगातार 24 वर्षों तक रहना है। कांग्रेस को हर चुनाव के पहले यही लगता है कि बस अब हम आए।
नरोत्तम मिश्रा ने पिछले चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में सीट कांग्रेस ज्यादा मिल गई थी और वोट हमको ज्यादा मिल गए थे लेकिन बहुमत किसी को नहीं मिला था और कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा, भानमती ने कुनवा जोड़ा जैसी स्थिति आ गई थी। और कांग्रेस ने बसपा, सपा, निर्दलीय को जोड़ जोड़कर सरकार खड़ी कर दी और नतीजा यह रहा कि कांग्रेस की सरकार केवल 15 महीनों की रह पाई।

Facebook



