#IBC24Jansamvad : प्रवीण पाठक से Senior Assistant Editor हितेश व्यास के तीखे सवाल, सुनिए विधायक महोदय के जवाब

#IBC24Jansamvad : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर IBC24 ने एक खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad आयोजित किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से

#IBC24Jansamvad : प्रवीण पाठक से Senior Assistant Editor हितेश व्यास के तीखे सवाल, सुनिए विधायक महोदय के जवाब
Modified Date: April 16, 2023 / 07:11 pm IST
Published Date: April 16, 2023 7:11 pm IST

भोपाल: #IBC24Jansamvad in Gwalior : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव महज कुछ ही महीने बचे हुए हैं। इस चुनावी साल में नेता और जन​प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों में लगे हैं और प्रदेश के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर IBC24 ने एक खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad आयोजित किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से नेताओं और जनप्रतिनिधियों से सीधे जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं।

READ MORE : #IBC24Jansamvad : अब तक के इस कार्यकाल का क्या आंकलन करते हैं…कहां पाते हैं खुद को? जानिए IBC24 के इस सवाल पर क्या बोले नरेंद्र सिंह तोमर 

#IBC24Jansamvad कार्यक्रम के दौरान Senior Assistant Editor हितेश व्यास ने  कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक से तीखे सवाल पूछे। Executive Editor परमेंद्र मोहन के सवालों का सहजता से जवाब दिया।

 ⁠


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.