#IBC24Jansamvad : जवानी आप लोगों के बीच ही कटी है…जानिए ऐसा क्यों बोले नरोत्तम मिश्रा
जवानी आप लोगों के बीच ही कटी है...जानिए ऐसा क्यों बोले नरोत्तम मिश्रा #IBC24Jansamvad: Youth is spent only among you: Narottam Mishra
Youth is spent only among you
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। अब छटवें सेशन की शुरूआत हो गई है। शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हमारे साथ जुड़ गए हैं।
क्या आप मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं? इस सवाल पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शानदार जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे दिल में वह है तो मोदी जी के दिल में है, हमारे मन मे वह है तो नड्डाजी के मन में हैं। हमारे मन में वह है जो शिवराज जी और वीडी शर्मा के मन में है। इसके ने आगें है और न पीछे है। हम पूरी तरह के कस कर अपने नेताओं के साथ खड़े हुए है। उन्होंने कहा कि हमारी मंशा से कुछ नहीं चलता है, पार्टी की मंशा से चलता है। जिस दिन नड्डा जी और वीडी शर्मा से चाहेंगे, जो बन जाएगा। अन्यथा मुझे जो काम दिया जाएगा, मैं तन्मयता के साथ काम करूंगा। कल्पना में मैं विश्वास नहीं करता, मेरी जवानी आप लोगों के ही बीच कटी है।
एंकर आकांक्षा पांडेय ने जब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से पूछा कि बीजेपी में शामिल होने का रास्ता आपके ही घर से निकलता है। इस पर मंत्री मिश्रा ने कहा कि नहीं.. नहीं ऐसा नहीं है। हमने किसी भी कांग्रेस से भाजपा आने वाले नेताओं से मुलाकात नहीं कि थी। हम तो झूठ नहीं बोल रहा हूं। लाखन सिंह भी मेरे बढ़िया मित्र और भाई हैं और मैं सबसे मिलता भी हूं।
सवालः भाई-भाई कहते हुए आपने सरकार गिरा दी?
जवाबः मैंने नहीं.. सरकार को इन्हीं लोगों ने गिराई है। ये अपने नेता को संभाल नहीं पाए। ये अपने ही नेता को चुनौती देते रह गए कि आ जाओं सड़क पर। वो आ गए तो ये भी सड़क पर आ गए। आपको आपका परिवार संभालना है ये आपकी जिम्मेदारी है। मुखिया की भी ये जिम्मेदारी होती है। कमलनाथ के नेतृत्व में 42 कांग्रेस विधायकों ने बगावत की है। राष्ट्रपति चुनाव में 19 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। सरकार गिराने के बाद भी विधायक टूटते चले गए। दरअसल नेतृत्व ने कही आत्मविश्वास पैदा किया ही नहीं।

Facebook



