#IBC24Jansamvad: लाडली बहना योजना ने महिलाओं को बनाया सशक्त, जनप्रतिनिधियों ने भरे मंच से महिलाओं की समस्या का किया समाधान, देखें वीडियो
#IBC24 Jansamwad chhindwara: पहले सेशन में छिंदवाड़ा की महिला बाल विकास परियोजना की अधिकारियों ने हर सवाल के दिए जवाब
#IBC24 Jansamwad chhindwara
#IBC24 Jansamwad chhindwara: इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24 Jansamwad chhindwara: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
#IBC24 Jansamwad chhindwara: आज के इस कार्यक्रम में पहले सेशन में लाडली बहना के मुद्दें पर बात करने के लिए जय श्री शुक्ला, परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास, छिंदवाड़ा और भावना कुमरे , परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास जुड़े जिसने इस योजना पर खुलकर बात की साथ ही जनता के सवालों के जबाव भी दिया।
#IBC24 Jansamwad chhindwara: पहला सेशन लाडली बहना योजना को बारे में बात करते हुए ने महिला बाल विकास अधिकारी जय श्री शुक्ला से पूछा गया कि आकिर क्या सोचकर ये योजना बनाई गई। जिसका जबाव देते हुए जय श्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक स्वामलंबन के लिए, उनके बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के लिए और परिवार में अपनी प्रजेंस को स्ट्रांग करने के लिए ये योजना लाई गई। जिससे महिलाओं में एक उत्साह है क्योंकि उसकी मदद से उन्हें व्यक्तिगत सहयोग मिल रहा है।
#IBC24 Jansamwad chhindwara: इसी कड़ी में महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी भावना कुमरे से पूछा गया कि छिंदवाड़ा में इस योजना का लाभ कितनी लाभार्थी महिलाए है जिसे इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिसका जबाव देते हुए उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा में लगभग 3 लाख 90 हजार महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा है। जो पहले चरण में है। दूसरे चरण में 15 हजार महिलाओं का पंजियन हो चुका है जिन्हें 10 सितंबर को योजना का लाभ मिलेगा। इनके खाते में पहली राशी आएगी।
#IBC24 Jansamwad chhindwara: इसका कितना व्यापक असर महिलाओं के बीच देखने को मिल रहा है। इसका जबाव देते हुए जय श्री बतातीं है कि शुरूआत में कुछ दिक्कतें हो रहीं थी लेकिन इस योजना के प्रचार प्रसार के बाद बड़ी संख्य में लोगों ने इस योजना के लिए फॉर्म भरना शुरू किया। उसी का असर है कि आज ये महिलाओं साथ बैठी हुईं है।
#IBC24 Jansamwad chhindwara: इस योजना से छिंदवाड़ा की महिलाओं का कितना आत्मबल बढ़ा है का जबाव देते हुए भावना जी बतातीं है कि इस योजना की मदद से महिलाओं का काफी आत्मबल बढ़ा है। पहले परिवार के निर्णयों में महिलाओं को शामिल नहीं किया जाता था लेकिन अब परिवार में उनकी भी भागीदारी बढ़ी है। अब वह समय है जब महिलाओं को भी निर्णयों में शामिल किया जा रहा है। पहले महिलाओं को छोटी-छोटी जरूरतों के लिए अपने पति से पूछना पड़ता था। लेकिन अब महिलाएं खुद सशक्त हो गईं है। लाडली बहना योजना से मिलने वाले राशी से वह अपनी जरूरतों की छोटी-छोटी चीजें पूरा कर रहीं है।
#IBC24 Jansamwad chhindwara: इस दौरान कार्यक्रम में आईं लाभार्थी महिलओं से भी बातचीत की गई और पूछा गया कि वो क्या सोचती है लाडला बहना योजना के बारे में और कितना आत्म सम्मान उनका बढ़ा है साथ ही वे कितनी आत्मनिर्भर बनी है इस योजना का लाभ लेकर। इस दौरान कई महिलाओं ने इस योजना को लेकर सीएम शिवराज का धन्यवाद किया साथ ही इस योजना का लाभ लेकर उनके जीवन में कितने बदलाव आए इसे लेकर भी अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान जिन महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है उनकी की समस्या का समाधान किया गया।

Facebook



