#IBC24Jansamwad: ‘पूरे हिंदूस्तान में किसी ने कोरोना काल में फ्री में चावल नहीं दिया, लेकिन हमने परोसा’ मंत्री अमरजीत भगत

#IBC24Jansamwad: 'पूरे हिंदूस्तान में किसी ने कोरोना काल में फ्री में चावल नहीं दिया, लेकिन हमने परोसा' मंत्री अमरजीत भगत

#IBC24Jansamwad: ‘पूरे हिंदूस्तान में किसी ने कोरोना काल में फ्री में चावल नहीं दिया, लेकिन हमने परोसा’ मंत्री अमरजीत भगत

IBC24 special program Jansamvad

Modified Date: August 6, 2023 / 01:56 pm IST
Published Date: August 6, 2023 1:56 pm IST

सरगुजा : #IBC24Jansamwad : इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के भी के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।

Read More: #IBC24Jansamwad: ‘जमीन में सड़क बनाया नहीं और स्काई वॉक बनाने चले थे…जनता ने दिखा दिया आपकी जगह’ अखिलेश सोनी पर भारी पड़े मंत्री भगत 

#IBC24Jansamwad : इसी बीच एक बार फिर IBC24 का छत्तीसगढ़ के सरगुजा में जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।

 ⁠

Read More: Amazon Discount Codes: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे बेस्ट ऑफर्स, टॉप-5 डील्स की लिस्ट देखें यहां 

#IBC24Jansamwad : आपको बता दें जनसंवाद कार्यक्रम के पहले सेशन में प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत जनता से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं। सवाल जवाब के दौरान मंच में उपस्थित भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी और मंत्री अमरजीत भगत ने सवालों का जवाब दिया। इस दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने बीजेपी पर तंज कसा। मंत्री ने कहा कि पूरे हिंदूस्तान में किसी ने कोरोना काल में फ्री में चावल नहीं दिया, लेकिन हमने परोसा है।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।