अगर आपकी आंखों के नीचे भी डार्क सर्कल, तो अपनाएं ये तरीकें, झट से हो जाएंगे गायब

अगर आपकी आंखों के नीचे भी डार्क सर्कल, तो अपनाएं ये तरीकें, झट से हो जाएंगे गायब

dark circles

Modified Date: November 29, 2022 / 06:40 am IST
Published Date: July 26, 2022 5:41 am IST

नई दिल्ली : dark circles under your eyes : आज कल लोगों की आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स होना आम बात है। ये समस्या ज्यादातर नौकरी पेशा महिलाओं और पुरुषों में में ज्यादा देखने को मिलती है। आंखो के नीचे काले घेरे पर्सनालिटी और अपीयरेंस को खराब कर देते हैं। आजकल अधिकतर हर कोई, खास कर युवा डार्क सर्कल्स से परेशान हैं। लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए घरेलू नुस्खों से लेकर बाजार की मंहगी दवाओं तक, सब कुछ ट्राई कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : अब्दुल कलाम ‘प्राइड ऑफ इंडिया’ पुरस्कार के लिए इस स्कूल के टीचर का हुआ चयन, लगा बधाइयों का तांता 

dark circles under your eyes :  डार्क सर्कल्स नींद की कमी के कारण या ज्यादा देर तक कंप्यूटर, मोबाइल और टेलीविजन की स्क्रीन देखने से हो सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है डार्क सर्कल्स की वजह और इलाज।

 ⁠

नींद कम लेना और ज्यादा थकान है डार्क सर्कल्स की वजह

dark circles under your eyes :  हेल्थलाइन के अनुसार नींद कम लेना और थकान या तनाव ज्यादा लेना एक बड़ी वजह है। नींद की कमी की वजह से त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है जिसका नतीजा होते हैं डार्क सर्कल्स।

यह भी पढ़े : इस टेलिकॉम कंपनी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान, मात्र 47 रुपए के रिचार्ज में मिलेगी 90 दिनों की वैलेडिटी 

बढ़ती उम्र में भी होते डार्क सर्कल्स

dark circles under your eyes :  यह प्राकृतिक और सामान्य वजह है, लोगों की बढ़ती हुई उम्र की वजह से सामान्य तौर पर आंखों के नीचे काले घेरे दिखाई पड़ने लगते हैं, हालांकि, ध्यान रखा जाए तो ये कुछ कम हो सकते हैं।

कंप्यूटर या टेलीविजन की स्क्रीन पर ज्यादा वक्त बिताना

dark circles under your eyes :  कंप्यूटर या टेलीविजन की स्क्रीन को देर तक देखने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे दिखाई पड़ सकते हैं। देर तक आंखों पर बना तनाव आंखों के आसपास की ब्लड वेसल्स को बड़ा कर सकता है, जो बाद में डार्क सर्कल बनकर दिखाई देती हैं।

यह भी पढ़े : भारत के इन पर्यटन स्थलों पर फ्री में रहने और खाने की मिलती है सुविधा, रहती है खास व्यवस्था

डार्क सर्कल्स का इलाज और बचाव

इसके लिए आप कुछ घरेलू उपचार अपना सकते हैं जैसे

– आंखों के नीचे बर्फ से ठंडी सिकाई, हफ्ते में दो बार टी बैग और नेचुरल मास्क का उपयोग.
– डॉक्टर्स की सलाह से मेडिकेशन और अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
– अच्छी नींद लेना और खुद को हाइड्रेटेड रखना सबसे ज्यादा जरूरी है.
– आयरन और दूसरे पोष्टिक तत्वों को आहार में शामिल करने से ना केवल डार्क सर्कल्स ठीक होते हैं बल्कि सेहत को भी कई फायदे मिलते हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.