Killing Dogs in Telangana: 300 आवारा कुत्तों का क़त्ल करने वाले सरपंच और उप-सरपंच के खिलाफ FIR.. कुत्तो को मारने के लिए रखे थे दो कर्मचारी

Killing Dogs in Telangana: जांच के लिए मृत कुत्तों के शव क्षेत्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (आरएफएसएल) भेजे गए। उन्होंने यह भी बताया कि जांच के दौरान कई लोगों ने कुत्तों के काटने और त्वचा में संक्रमण की शिकायत की थी।

Killing Dogs in Telangana: 300 आवारा कुत्तों का क़त्ल करने वाले सरपंच और उप-सरपंच के खिलाफ FIR.. कुत्तो को मारने के लिए रखे थे दो कर्मचारी

Killing Dogs in Telangana || Image- ANI News File

Modified Date: January 12, 2026 / 02:49 pm IST
Published Date: January 12, 2026 2:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तेलंगाना में 300 आवारा कुत्तों की हत्या
  • सरपंच समेत नौ लोगों पर FIR
  • जहरीले इंजेक्शन से की गई हत्या

हनुमाकोंडा: तेलंगाना में एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। (Killing Dogs in Telangana) यहाँ के श्यामपेट पुलिस ने रविवार को श्यामपेट सरपंच सहित नौ लोगों के खिलाफ 300 आवारा कुत्तों को मारने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया है।

कुत्तो को मारने रखे थे कर्मचारी

एफआईआर के अनुसार, सरपंच के कर्मचारियों ने दो लोगों को कुत्तों को जहरीला इंजेक्शन देकर मारने के लिए काम पर रखा था। पुलिस ने कानून के तहत पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(ए)(एल) और बीएनएस 325 (किसी पशु को मारकर या अपंग करके नुकसान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है। श्यामपेट पुलिस स्टेशन के सर्किल इंस्पेक्टर (सीआई) पी. रंजीत राव ने एएनआई से इस मामले के बारे में बात की।

300 कुत्तों की हत्या

एएनआई से बात करते हुए पी. रंजीत राव ने बताया कि, “9 जनवरी को हमें ‘स्ट्रे एनिमल फाउंडेशन ऑफ इंडिया’ के पशु क्रूरता निवारण अधिकारी अदुलपुरम गौतम से एक याचिका प्राप्त हुई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि सरपंच, उप- सरपंच और पंचायत सचिवों तथा दो अन्य लोगों की मिलीभगत से लगभग 300 कुत्तों को मार डाला गया। (Killing Dogs in Telangana) शिकायत के आधार पर हमने बीएनएस की धारा 325 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया है।”

 ⁠

कुत्तों के नसबंदी की अपील

जांच के लिए मृत कुत्तों के शव क्षेत्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (आरएफएसएल) भेजे गए। उन्होंने यह भी बताया कि जांच के दौरान कई लोगों ने कुत्तों के काटने और त्वचा में संक्रमण की शिकायत की थी। लोगों से अपील की गई है कि वे कुत्तों या अन्य जानवरों को मारने के बजाय, कुत्तों की नसबंदी जैसे सरकारी उपायों को अपनाएं।

उन्होंने कहा, “जांच के दौरान, हमने उस जगह का मुआयना किया जहां कुत्ते रखे गए थे। हमने पाया कि दोनों जगहों पर लगभग एक-दसवें कुत्ते मारे गए थे। (Killing Dogs in Telangana) हमने कुछ कुत्तों का परीक्षण किया है और कुछ शवों को आरएफएसएल को भेज दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown