Petrol Diesel Price Today 12 January 2026: पेट्रोल की कीमत में 4 रुपए कटौती, डीजल भी अब बजट में, जानिए 12 जनवरी को आपके शहर में क्या है रेट
Petrol Diesel Price Today 12 January 2026: पेट्रोल की कीमत में 5 रुपए कटौती, डीजल भी अब बजट में, जानिए 12 जनवरी को आपके शहर में क्या है रेट
Petrol Diesel Price Today 12 January 2026: पेट्रोल की कीमत में 4 रुपए कटौती, डीजल भी अब बजट में, जानिए 12 जनवरी को आपके शहर में क्या है रेट / Image: IBC24 Customized
- पेट्रोल की कीमतों में 4 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई
- डीजल व केरोसिन में 5 रुपये की कमी की गई
- नई दरें जनवरी 2026 की सुबह से पूरे नेपाल में लागू हो गई
बिजनेस: Petrol Diesel Price Today 12 January 2026 पेट्रोल-डीजल के रेट में राहत का इंतजार कर रही आम जनता को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सरकार ने नए साल के अवसर पर पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ केरोसिन की कीमतों में भी कटौती करने का फैसला लिया है। नए साल पर सरकार का ये फैसला आम जनता के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। सरकार के इस फैसले से न सिर्फ जनता को सस्ता ईंधन मिलेगा बल्कि दैनिक उपभोग की चीजों की सस्ती होने की उम्मीद भी बढ़ गई है। तो चलिए जानते हैं कि आज क्या है (What is the price of 1 litre of petrol today?) पेट्रोल-डीजल का नया रेट?
4 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल
Petrol Diesel Price Today 12 January 2026 मिली जानकारी के अनुसार नेपाल ऑयल कॉर्पोरेशन ने पेट्रोल की कीमत में 4 रुपए और डीजल के रेट में 5 रुपए तक की कटौती करने का फैसला लिया है। ईंधन के रेट में कटौती किए जाने के बाद यहां पेट्रोल 159 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि 5 रुपए कटौती के बाद डीजल 137 रुपए लीटर पर मिलने लगा है। बता दें कि ईंधन के नए रेट 1 जनवरी 2026 से लागू कर दिए गए हैं।
डीजल के रेट में भी 5 रुपए कटौती
ज्ञात हो कि नेपाल में पेट्रोल-डीजल की बिक्री को तीन कैटेगरी में बांटा गया है, जिसमें पहाड़ी और मैदान इलाके में अलग-अलग रेट तय किए जाते हैं। (Which state has cheap petrol?) पहली कैटेगरी में चारली, बिराटनगर, जनकपुर, अमलेखगंज, भलबारी, नेपालगंज, धनगढ़ी और बीरगंज शामिल हैं। दूसरी कैटेगरी में सुर्खेत और दांग और तीसरी कैटेगरी में काठमांडू, पोखरा और दीपायल शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
- Iran protests 2026: ईरान में अब तक नहीं थमा प्रदर्शन, 538 लोगों की हुई मौत, हिरासत में 10 हजार से ज्यादा लोग
- Cylinder Blast Video: शादी वाले घर में बिखरी लाशें.. दूल्हा-दुल्हन और पड़ोसियों समेत 8 लोगों की दर्दनाक मौत, देखें घटनास्थल की तस्वीरें
- cg weather update today: तापमान में आएगी गिरावट, इन जिलों में कोहरा छाने के साथ चलेगी शीतलहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Facebook


