Ind Vs SA t20 World Cup 2022: भारत की लगातार जीत में रोड़ा बन सकते हैं ये दो बल्लेबाज, अब तक बरसा चुके हैं इतने रन
Ind Vs SA t20 World Cup 2022 These two African batsmen can become a hindrance to India's भारत की लगातार जीत में रोड़ा बन सकते हैं ये दो बल्लेबाज, अब तक बरसा चुके हैं इतने रन
ind va sa t20 world cup live
Ind Vs SA t20 World Cup 2022 : आज ऑल्ट्रेलिया के पर्थ मैदान में दो बड़ी और दमदार टीमों के बीच भिड़ंत होने जा रही हैं। इन दोनो टीमों का नाम साउथ अफ्रीका और भारत हैं। 4.30 बजे से होने वाले इस मुकाबले में दोनो टीमों के लिए जीत सबसे बड़ा लक्ष्य होने रहेगा। दोनो टीमों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी शानदार हैं। भारत ने अफ्रीको को कई बार हराया हैं। बात करें यदि कुल मैंच में जीत की तो 23 में से 13 मैंचों में भारत ने जीत हांसिल की हैं। लेकिन इस आकड़े के से जीत को प्री प्लान करना सही नहीं होगा। 2022 में हो रहे इस टी-20 मैंच में अफ्रीकी बल्लेबाजों का भी दम देखने को मिला हैं। जिसके देख के हम कह सकते हैं। कि आज का मैंच भारत के लिए आसान नहीं होने वाला हैं। खास कर अफ्रीका के इन दो बैट्समैंन को आउट किए बिना। तो हम कह ही नहीं सकते हैं।

इन दो बल्लेबाजों की बैटिंग बन सकती हैं भारत के लिए आफत
Ind Vs SA t20 World Cup 2022 अगर उन दो बल्लेबाजों की बात करुं तो उनमें डेविड मिलर और क्विंटन डिकॉक का नाम सामने आता हैं। इन दोनो बल्लेबाजो का भारत के खिलाप अच्छा प्रदर्शन करने का रेकॉड रहा हैं। वहीं यदि केवल डेविड मिलर की बात की जाए तो उनका भारत के खिलाप 170 का स्ट्राइक रेट रहा हैं। लेकिन डिकॉक की बात करें तो उनका स्ट्राइक रेट 142 रहा हैं। जहां पर मिलर ने 17 टी20 मैचों की 14 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 320 रन बनाए हैं। वहीं डिकॉक भारत-दक्षिण अफ्रीका मैचों में वह सबसे ज्यादा बार 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इन दोनो बल्लेबाजो को भारत को जल्दी पवेलियन भेजना होगा ताकि जीत तय की जा सके।


Read More:ठंड से पहले बारिश बरपाएगी कहर, मौसम विभाग ने आगामी 4 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



