India Alliance Meeting Update : इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद खरगे का बड़ा ऐलान, सरकार गठन को लेकर कह दी ये बात

इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद खरगे का बड़ा ऐलान, India alliance will not stake claim to form government

India Alliance Meeting Update : इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद खरगे का बड़ा ऐलान, सरकार गठन को लेकर कह दी ये बात
Modified Date: June 6, 2024 / 01:15 am IST
Published Date: June 5, 2024 9:15 pm IST

नई दिल्लीः India Alliance Meeting Update लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब नई सरकार की गठन को लेकर तैयारियां तेज हो चली है। इस चुनाव में किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है लेकिन बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें हैं। वहीं कांग्रेस भी जोर अजमाइश शुरू कर दी है। विपक्षी गठबंधन इंडिया की बुधवार को बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम बातों पर चर्चा की गई।

Read More : Lok Sabha Election Result 2024 : इंदौर के बाद इस शहर में पड़े सबसे ज्यादा NOTA को वोट, संख्या देख हो जाएंगे हैरान 

India Alliance Meeting Update बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे ने कहा कि मैं INDIA गठबंधन के सभी साथियों का स्वागत करता हूँ। हम एक साथ लड़े, तालमेल से लड़े और पूरी ताक़त से लड़े। आप सबको बधाई! 18वीं लोक सभा चुनाव का जनमत सीधे तौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ है। चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत ना देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ़ संदेश दिया है। व्यक्तिगत रूप से मोदीजी के लिये यह ना सिर्फ़ राजनैतिक, बल्कि नैतिक हार भी है। परन्तु हम सब उनकी आदतों से वाक़िफ़ हैं। वो इस जनमत को नकारने की हरसंभव कोशिश करेंगे। हम यहां से यह भी संदेश देते हैं कि INDIA गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है जो भारत के संविधान के प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते है और इसके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों से प्रतिबद्ध है।

 ⁠

Read More : Congress Guarantee Card: खटाखट-खटाखट..! चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस मुख्यालय पहुंची महिलाएं, राहुल गांधी ने किया था 1 लाख रुपए देने का वादा 

बैठक के बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि INDIA ब्लॉक के घटक हमारे गठबंधन को मिले भारी समर्थन के लिए देश की जनता का आभार व्यक्त करते हैं। जनता के जनादेश ने भाजपा और उसकी नफरत, भ्रष्टाचार की राजनीति को करारा जवाब दिया है। यह जनादेश भारत के संविधान की रक्षा और महंगाई, बेरोजगारी और क्रोनी कैपिटलिज्म के खिलाफ तथा लोकतंत्र को बचाने के लिए है. INDIA ब्लॉक मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा। हम सही समय पर उचित कदम उठाएंगे। हमारा यह निर्णय है कि हमने जनता से जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे।

 

बैठक में ये नेता रहे शामिल

मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस
सोनिया गांधी कांग्रेस
राहुल गांधी कांग्रेस
के.सी. वेणुगोपाल कांग्रेस
शरद पवार एनसीपी
सुप्रिया सुले एनसीपी
एम.के. स्टालिन डीएमके
टी.आर. बालू डीएमके
अखिलेश यादव एसपी
रामगोपाल यादव एसपी
प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस
अभिषेक बनर्जी एआईटीसी
अरविंद सावंत एसएस (यूबीटी)
तेजस्वी यादव आरजेडी
संजय यादव आरजेडी
सीताराम येचुरी सीपीआई (एम)
संजय राउत एसएस (यूबीटी)
डी. राजा सीपीआई
चंपई सोरेन जेएमएम
कल्पना सोरेन जेएमएम
संजय सिंह आप
राघव चड्ढा आप
दीपांकर भट्टाचार्य सीपीआई (एमएल)
उमर अब्दुल्ला जेकेएनसी
सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल आईयूएमएल
पी. के. कुन्हालीकुट्टी आईयूएमएल
जोस के मणि केसी (एम)
थिरु थोल. थिरुमावलवन वीसीके
एन.के. प्रेमचंद्रन आरएसपी
डॉ. एम.एच. जवाहिरुल्लाह (एमएमके)
जी. देवराजन एआईएफबी
थिरु ई.आर. ईश्वरन (केएमडीके)
डी. रविकुमार वीसीके


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।