India Pak War Live Updates: “अपनी बंदूकें खामोश करो, अब आग मत भड़काओ” उमर अब्दुल्ला का पाकिस्तान को दो टूक संदेश

अपनी बंदूकें खामोश करो, अब आग मत भड़काओ...India Pak War Live Updates: "Silence your guns, don't fire anymore" Omar Abdullah's blunt message

  •  
  • Publish Date - May 9, 2025 / 03:20 PM IST,
    Updated On - May 9, 2025 / 03:20 PM IST

India Pak War Live Updates | Image Source | IBC24

जम्मू-कश्मीर: India Pak War Live Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सीमावर्ती जिले सांबा में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी से प्रभावित स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की। ये सभी लोग फिलहाल सुरक्षित स्थानों पर बने राहत शिविरों में रह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने शिविर का दौरा कर लोगों का हालचाल जाना और बच्चों के साथ समय भी बिताया। इस दौरान उन्होंने एक छोटे बच्चे के साथ क्रिकेट खेलते हुए यह संदेश देने की कोशिश की कि सरकार हर परिस्थिति में अपने नागरिकों के साथ खड़ी है।

Read More : Pakistan Begging: फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान! जंग के बीच पूरी दुनिया से मांगी लोन की भीख, PIB ने पूछा- ये कोई तरीका है भीख मांगने का?

India Pak War Live Updates: सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पुंछ जिले में सबसे ज्यादा तबाही हुई है, वहां सबसे अधिक लोग हताहत हुए हैं और कई गंभीर रूप से घायल हैं। उन्होंने जम्मू के अस्पताल का भी दौरा किया जहां भर्ती सभी घायल पुंछ से थे। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री पुंछ पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे भी वहां के लोगों से मिलकर हालात का जायजा ले सकें।

Read More : High Alert in MP: भारत-पाक तनाव के बीच मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, आज डीजीपी करेंगे समीक्षा बैठक

India Pak War Live Updates: मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान की निंदा करते हुए कहा की सबसे दुखद यह है कि पाकिस्तान ने जानबूझकर आम नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश की। जम्मू में ड्रोन हमले किए गए लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने सभी ड्रोन को मार गिराया जिससे बड़ा नुकसान टल गया। उन्होंने यह भी बताया कि अनंतनाग के गोला-बारूद डिपो को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी लेकिन उसे भी नाकाम कर दिया गया।

Read More : India Pak War Live Updates: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पटाखे पूरी तरह से बैन, दुकानें रहेंगी बंद, जारी हुआ आदेश

India Pak War Live Updates: सीएम उमर ने कहा की ये हालात हमने नहीं बनाए। पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या के बाद हमें मजबूरन जवाब देना पड़ा। पाकिस्तान जानबूझकर तनाव को बढ़ा रहा है लेकिन इसका कोई फायदा उसे नहीं होगा। उन्हें अब अपनी बंदूकें शांत करनी चाहिए और तनाव घटाने की दिशा में कदम उठाने चाहिए।