T20 WC IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, कैसा होगा मैच से पहले मौसम का मिजाज, बारिश दे सकती है दखल?

T20 WC IND vs SA 2022 : पर्थ की जमीं पर होने वाला मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गया है। इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद ही सेमीफाइनल में उसके लिए कुछ उम्मीदें बांकी रहेगी जबकि भारतीय टीम अगर जीत हासिल करती है

T20 WC IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, कैसा होगा मैच से पहले मौसम का मिजाज, बारिश दे सकती है दखल?

T20 WC IND vs SA

Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: October 30, 2022 12:31 pm IST

T20 WC IND vs SA 2022 : पर्थ – टी20 विश्व कप 2022 में बारिश लगातार दखल देने का काम रही है। टूर्नामेंट के कई बडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए है। इस वजह से एक अंक से संताष करना पडा जिसके कारण सेमीफाइनल का गणित भी काफी उलझ गया। ऐसे में यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले वाले मैच पर भी बारिश की अटकलें पड सकती है। साउथ अफ्रीका टीम पहले ही बारिश के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ उसे एक-एक अंक बांटने को मजबूर हो चुकी है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने बच्चों के साथ लगाई रेस, वीडियो हुआ वायरल, देखें… 

T20 WC IND vs SA 2022 : वहीं पर्थ की जमीं पर होने वाला मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गया है। इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद ही सेमीफाइनल में उसके लिए कुछ उम्मीदें बांकी रहेगी जबकि भारतीय टीम अगर जीत हासिल करती है उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा। इस तरह भारत और साउथ अफ्रीकी टीमों में से कोई भी नहीं चाहेगा कि मैच बारिश के कारण धुल जाए। ऐसे में आइए जानते हैं पर्थ में क्या है आज मौसम का हाल।

 ⁠

read more : केदार कश्यप को नहीं आदिवासियों के लिए बोलने का अधिकार, कवासी लखमा ने आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर कही ये बात 

मैच से पहले मौसम का मिजाज

T20 WC IND vs SA 2022 : ICC T20 विश्व कप 2022 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट का 30वां मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार 4 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा जबकि ऑस्ट्रेलिया में शाम के 7 बज रहे होंगे। वहीं पर्थ के मौसम को लेकर कहा जा रहा है कि आज 55 प्रतिशत संभावना है कि बारिश होगी। ऐसे में उम्मीद पूरी है कि मैच के दौरान बारिश होगी। वहीं अनुमान है कि दिन में बौछार के साथ तेज हवाएं चलेगी जिसके कारण मौसम ठंडा रहेगा।

read more : दो कारों में हुए बम धमाकों से दहला सोमालिया, 100 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा घायल 

मैदान पर पिच का कैसा है हाल?

T20 WC IND vs SA 2022 : पर्थ के पारंपरिक वाका मैदान से अलग भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच नवनिर्मित ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। बेशक मुकाबला अलग मैदान पर है लेकिन पिच का मिजाज एक जैसा ही है। पर्थ के इस पिच पर भी उछाल और तेज गति के गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। ऐसे में साउथ अफ्रीकी पेस बैटरी के सामने टीम इंडिया को पूरी तरह से संभल कर खेलना होग। साउथ अफ्रीका की कोशिश होगी कि वह एनरिक नॉर्खिया और कगिसो रबाडा के साथ भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लें।

read more : केदार कश्यप को नहीं आदिवासियों के लिए बोलने का अधिकार, कवासी लखमा ने आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर कही ये बात 

दोनों देशों की टीमें

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल , युजवेंद्र चहल।

दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेन्सन, रीज़ा हेंड्रिक्स।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years