IPL 2023: गुजरात ने कोलकाता से लिया पिछली हार का बदला, 7 विकेट से हराया

IPL 2023: गुजरात ने कोलकाता से लिया पिछली हार का बदला, 7 विकेट से हराया! Gujarat beat Kolkata by 7 wickets

IPL 2023: गुजरात ने कोलकाता से लिया पिछली हार का बदला, 7 विकेट से हराया
Modified Date: April 29, 2023 / 08:15 pm IST
Published Date: April 29, 2023 8:15 pm IST

नई दिल्ली। ipl 2023 आईपीएल 2023 में शनिवार को दो मैच खेले गए। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने केकेआर को उसी के घर में 7 विकेट से मात दे दी। इसी जीत के साथ गुजरात टाइटंस अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात के बल्लेबाजों ने 17.5 ओवर में 180 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।

Read More: Ambikapur News: बदल रही विशेष पिछड़ी जनजाति की दिशा और दशा, साकार हो रहे ऐसे सपने, सीएम भूपेश का किया धन्यवाद 

ipl 2023 आपको बता दें कि केकेआर ने पहले खेलने के बाद गुजरात को 180 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हार्दिक पांड्या की टीम ने सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। गुजरात के लिए विजय शंकर ने 24 गेंदों में नाबाद 51 और डेविड मिलर ने 18 गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी खेली।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।