इन तीन स्टार खिलाड़ियों को खरीदने के लिए मची होड़, आधे घंटे में फ्रेचाइंजीस ने खर्च कर डाले 52 करोड़, देखें पूरी लिस्ट
इन तीन स्टार खिलाड़ियों को खरीदने के लिए मची होड़ : IPL Auction 2023 Latest Update: Competition to buy these 3 star players
IPL Auction 2023 Latest Update
IPL Auction 2023 Latest Update इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के लिए मिनी ऑक्शन चल रहा है। कोच्चि में आयोजित इस मिनी ऑक्शन में कुल 405 खिलाड़ियों की बोली लगाई जा रही है, कुल 10 टीमें 200 करोड़ से भी अधिक रुपये के पर्स के साथ इस ऑक्शन में उतर रही हैं। सिर्फ आधे घंटे के भीतर टीमों के बीच ऐसी जबरदस्त जंग देखने को मिली कि आईपीएल इतिहास के कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। इंग्लैंड के युवा प्लेयर सैम कुरेन अब आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं। कमाल तो ये हुआ कि इस बोली के कुछ ही वक्त में उनका यह रिकॉर्ड टूट भी सकता था।
Read More : इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं मिला कोई खरीददार, मिनी ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं दिखाई दिलचस्पी
आईपीएल 2023 के टॉप-3 खिलाड़ी
IPL Auction 2023 Latest Update इंग्लैंड के सैम कुरेन के अलावा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन के लिए आईपीएल में जमकर पैसा बरसा। तीनों ही खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड बनाए और सिर्फ आधे घंटे के भीतर ही टीमों ने इन तीन प्लेयर्स के ऊपर करीब 52 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।
• सैम कुरेन (इंग्लैंड)- 18.50 करोड़, पंजाब किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
• कैमरन ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया)- 17.50 करोड़, मुंबई इंडियंस (बेस प्राइस- 2 करोड़)
• बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)- 16.25 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स (बेस प्राइस- 2 करोड़)
तीनों के लिए कैसे मची मारामारी?
सबसे पहला नंबर सैम कुरेन का आया, जो पिछली बार चोट की वजह से आईपीएल नहीं खेल पाए थे। 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले सैम कुरेन ने इस बार इंग्लैंड के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में बड़ी भूमिका निभाई थी, यही कारण रहा कि उनके लिए टीमों में मारामारी दिखी। 2 करोड़ से शुरू हुई बोली में सैम कुरेन के लिए मुंबई, राजस्थान, बेंगलुरु, चेन्नई ने बोली लगाई, लेकिन अंत में सबसे बड़ी बोली पंजाब किंग्स की रही।

Facebook



