IND vs SL ODI Tie Match: भारत-श्रीलंका के टाई मैच में हुई थी बड़ी भूल.. अब जाकर हुआ यह खुलासा, न खिलाड़ी, न अम्पायर और न रैफरी ने दिया इस ओर ध्यान

Is there no rule of super over in tied matches in ODIs? भारत-श्रीलंका के टाई मैच में हुई थी बड़ी भूल.. अब जाकर हुआ यह खुलासा.

IND vs SL ODI Tie Match: भारत-श्रीलंका के टाई मैच में हुई थी बड़ी भूल.. अब जाकर हुआ यह खुलासा, न खिलाड़ी, न अम्पायर और न रैफरी ने दिया इस ओर ध्यान

Is there no rule of super over in tied matches in ODIs?

Modified Date: August 15, 2024 / 03:47 pm IST
Published Date: August 15, 2024 3:47 pm IST

Is there no rule of super over in tied matches in ODIs? : मुंबई। पिछले महीने भारत और श्रीलंक के बीच एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज को श्रीलंका ने अपने नाम किया था। लेकिन अब जाकर इस सीरीज में हुई बड़ी भूल या कहे चूक का खुलासा हुआ है। क्रिकेट से जुड़ी वेबसाइट ESPNcricinfo ने इस पर विस्तार से रिपोर्टिंग की है।

Read More: PAK vs BAN Test Match: मात्र 15 रुपये में मिल रहा टेस्ट मैच का टिकट.. पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच मुकाबला, यूजर्स बोले इससे महंगे तो समोसे..

दरअसल श्रीलंका और भारत के बीच टाई हुए पहले वनडे में ICC की खेल परिस्थितियों के मुताबिक मैच के आधिकारियों ने सुपर ओवर नहीं कराकर ग़लती की थी।

 ⁠

Is there no rule of super over in tied matches in ODIs? : ESPNcricinfo को पता चला है कि मैदानी अंपायर जोएल विल्‍सन और रवींद्र विमलासिरी, साथ ही रेफ़री रंजन मदुगले, टीवी अंपायर पॉल रायफ़ल और चौथे अंपायर रूचिरा पल्‍लीयागुरुगे ने आंतरिक तौर पर स्‍वीकार किया कि वनडे की खेल परिस्थितियों को ग़लत समझा गया, जिसमें कहा गया है कि जो भी मैच टाई हो, उसमें परिणाम के लिए सुपर ओवर होना होता है। हालांकि इस मामले में इस बात पर कुछ भ्रम था कि क्या इस दौरे के लिए श्रीलंका क्रिकेट (SLC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच हुए समझौता ज्ञापन में सुपर ओवर खेले जाने की अनुमति है, लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि सभी वनडे मैच जो टाई होंगे, उसमें समय और शर्तें सुपर ओवर कराने की अनुमति देती हैं।

मैच टाई होने के बाद दोनों अंपायरों ने बेल्‍स गिराई, दोनों में से किसी भी टीम ने सुपर ओवर के बारे में नहीं पूछा, खिलाड़‍ियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाए और पवेलियन चले गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर सवाल खड़े होने लगे थे।

Read Also: Hindi Cricket Latest News: स्वतंत्रता दिवस पर संन्यास ले सकता है टीम इंडिया का यह स्टार खिलाड़ी.. धोनी और रैना ने भी चुना था यही दिन

Is there no rule of super over in tied matches in ODIs? : ICC की 23 दिसंबर 2023 को जारी हुई वनडे की खेल परिस्थितियों में कहा गया है, “अगर दोनों पारी ख़त्‍म होने के बाद स्‍कोर बराबर रहते हैं तो सुपर ओवर होगा। अगर सुपर ओवर भी टाई रहेगा तो तब तक सुपर ओवर होंगे जब तक विजेता ना निकले। अगर विजेता निकालने के लिए सुपर ओवर या मैच नहीं कराया जा सके तो मैच टाई होगा।”

मदुगले, विल्‍सन और विमलासिरी ने तुरंत सुपर ओवर को लेकर कोई चर्चा नहीं की। बाद में चर्चा के बाद निर्णय हुआ कि अगर तीन मैचों की सीरीज़ में आगे कोई मैच टाई होता है तो सुपर ओवर कराया जाएगा। उस मैच में 231 रनों का पीछा करते हुए भारत को आख़‍िरी तीन ओवर में पांच रन चाहिए थे और उनके पास दो विकेट बाक़ी थे। शिवम दुबे ने चौका लगाया लेकिन 48वें ओवर में भारत ने दो लगातार विकेट गंवा दिए और मैच टाई हो गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown