Hindi Cricket Latest News: स्वतंत्रता दिवस पर संन्यास ले सकता है टीम इंडिया का यह स्टार खिलाड़ी.. धोनी और रैना ने भी चुना था यही दिन

Mohammed Shami is retiring from T20 cricket स्वतंत्रता दिवस पर संन्यास ले सकता है टीम इंडिया का यह स्टार खिलाड़ी.. धोनी और रैना ने भी चुना था यही दिन

Hindi Cricket Latest News: स्वतंत्रता दिवस पर संन्यास ले सकता है टीम इंडिया का यह स्टार खिलाड़ी.. धोनी और रैना ने भी चुना था यही दिन

Mohammed Shami is retiring from T20 cricket

Modified Date: August 14, 2024 / 08:59 pm IST
Published Date: August 14, 2024 8:58 pm IST

Mohammed Shami is retiring from T20 cricket : मुंबई: भारत 15 अगस्त 2024 को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस दौरान हर भारतवासी इस समय आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। भारतीय प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से तिरंगा झंडा फहराकर देश को संबोधित करेगे।

Kenya Cricket Team Head Coach: भारतीय बोर्ड ने नहीं समझी कीमत तो इस विदेशी टीम ने बनाया अपना मुख्य कोच.. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ही 493 विकेट

ऐसे में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी इस खास मौके पर क्रिकेट को अलविदा कह सकता है। क्योंकि, इससे पहले 15 अगस्त को महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना यह ऐसा कर चुके हैं।

Mohammed Shami is retiring from T20 cricket : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप 2023 के बाद बाहर चल रहे हैं। फिलहाल पैर का ऑपरेशन कराने के बाद शमी NCA से जुड़ गए हैं। जहां वह अपनी रिकवरी के लिए बीसीसीआई की निगरानी में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन, शमी 15 अगस्त को टी20 फॉर्म से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
क्योंकि, साल 20214 में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज ने इस प्रारूप में 2 साल से कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

 ⁠

Team India New Bowling Coach: भारत को मिला नया गेंदबाजी कोच.. पाकिस्तानी टीम को कोचिंग दे चुका हैं यह पूर्व गेंदबाज, देखें खुद उनका रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी ने पिछले साल वनडे प्रारूप में टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट अपने नाम किए। लेकिन, उन्हें टी20 फॉर्मेट में बहुत कम ही खेलते हुए देखा जाता है। शमी ने आखिरी बार अपना टी20 मैच इग्लैंड के खिलाफ साल 2022 में खेला था। वहीं युवा गेंदबाजों की एंट्री के बाद 33 वर्षीय शमी की जगह इस प्रारूप में बनती नहीं दिख रही है।

ICC ODI Ranking August 2024: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने रोहित, कोहली और गिल को भी पछाड़ा.. निकले आगे, आप खुद भी देखें पूरी लिस्ट

Mohammed Shami is retiring from T20 cricket : क्रिकेट के विद्वानों का मानना हैं कि मोहम्मद शमी कभी टी20 गेंदबाज रहे ही नहीं है। वह इस फॉर्मेट में काफी महंगे साबित हुए और आकंड़े भी काफी खराब है। बता दें कि शमी ने भारत के लिए 23 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 24 विकेट की अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनक इकॉनॉमी करीब 9 आस-पास रहा है। जबकि कोई फॉइव विकेट हॉल उनके नाम नहीं हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown