Sajid Nadiadwala Birthday : एसी टेक्नीशियन से लेकर फिल्म निर्माता तक का सफर, जन्मदिन पर जानिए साजिद नाडियाडवाला से जुड़ी कुछ ख़ास बातें

Sajid Nadiadwala Birthday : बॉलीवुड के मशहूर निर्माता साजिद नाडियाडवाला आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला का जन्म

Sajid Nadiadwala Birthday : एसी टेक्नीशियन से लेकर फिल्म निर्माता तक का सफर, जन्मदिन पर जानिए साजिद नाडियाडवाला से जुड़ी कुछ ख़ास बातें

Sajid Nadiadwala Birthday

Modified Date: February 18, 2023 / 02:40 pm IST
Published Date: February 18, 2023 2:40 pm IST

मुंबई : Sajid Nadiadwala Birthday : बॉलीवुड के मशहूर निर्माता साजिद नाडियाडवाला आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला का जन्म 18 फरवरी 1966 के दिन हुआ था। साजिद फिल्म निर्माता एके नाडियाडवाला के पोते हैं और सुलेमान नाडियाडवाला बेटे हैं। उन्होंने जुड़वा, मुझसे शादी करोगी, वक्त हमारा है, हाउसफुल, किक, बागी जैसी हिट फिल्में दीं। साजिद फिल्म निर्माता कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं, जो मुंबई में स्थित है। इस कंपनी से उन्होंने कई हिट फिल्मों का निर्माण किया।

यह भी पढ़ें : ‘जो राम और हनुमान का नहीं वो किसी काम का नहीं’, अमरावती सांसद ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज

1955 से फिल्म निर्माण में है नाडियाडवाला परिवार

Sajid Nadiadwala Birthday :  उनका परिवार 1955 से फिल्म निर्माण में है। 2006 में साजिद ने अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म जान-ए-मन दी। इसके बाद उन्होंने बेबी फिल्म बनाई, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। उनकी फिल्म हाउसफुल ने तो कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। आलोचकों ने भी इस फिल्म को सराहा था। साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Sukh-E Birthday: खास दिन पर जानिए कौन हैं ‘म्युजिकल डॉक्टर’ सुख दीप सिंह, संगीत के लिए छोड़ दी इंजीनियरिंग

बतौर एसी टेक्नीशियन की थी करियर की शुरुआत

Sajid Nadiadwala Birthday :  साजिद ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एसी टेक्नीशियन की थी। उन्होंने स्पॉट बॉय का काम भी किया। अपने चाचा के प्रॉडक्शन हाउस में भी उन्होंने बतौर सहायक निर्माता के रूप में काम किया। साजिद ने बहुत ही कम उम्र में फिल्म निर्माण की बारीकियों को समझ लिया। यही वजह रही कि वह सफल डायरेक्टर-प्रॉड्यूसर हैं। साजिद के चचेरे भाई फिरोज ए नाडियाडवाला भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफल फिल्म निर्माता हैं।

यह भी पढ़ें : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, संविदा कर्मचारी और पेंशनर को जल्द मिलेगी खुशखबरी! 

किक फिल्म से किया था निर्देशन में डेब्यू

Sajid Nadiadwala Birthday :  साल 2014 में उन्होंने किक फिल्म से हिंदी सिनेमा में अपना निर्देशन डेब्यू किया, जिसमें अभिनेता सलमान खान मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। माना जाता है कि सलमान खान की सफलता में उनका बहुत बड़ा हाथ है। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि उन्होंने अक्षय कुमार का भी करियर बनाया है। सुनील शेट्टी को भी ऊंचाइयों तक पहुंचाने में भी साजिद ने अहम भूमिका निभाई। सुनील शेट्टी को साजिद ने ही लॉन्च किया था। सिर्फ सुनील ही नहीं, बल्कि उनके बेटे अहान शेट्टी को भी साजिद ने ही लॉन्च किया। टाइगर श्रॉफ को भी उन्होंने ही ब्रेक दिया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.