MP Vidhansabha Chunav 2023: जय-वीरू कौन थे? सिंधिया के इस सवाल पर पब्लिक ने दिया करारा जवाब, जानें जनता ने क्या कहा
MP Vidhansabha Chunav 2023: जय-वीरू कौन थे? सिंधिया के इस सवाल पर पब्लिक ने दिया करारा जवाब, जानें जनता ने क्या कहा
भोपाल। MP Vidhansabha Chunav 2023 मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। अब पक्ष विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौरा शुरु हो गया है। इसी बीच गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग ही अंदाज देखने को मिला। दरअसल, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक और मैहर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी के समर्थन में जनसभा कर रहे थे और सामने बैठी पब्लिक से ही मसखरी करने लगे। जनसभा ने जनता से सवाल किया कि जय वीरू कौन थे? इस पर ही सिंधिया भरे मंच से मजे लेने लगे। आवाज आई- चोर थे।
MP Vidhansabha Chunav 2023 जिसके बाद सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को जय-वीरू की जोड़ी बताया था। इस बयान को अब बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है। सिंधिया ने एक गीत का बोल गुनगुना कहा- ये पब्लिक है सब जानती है… अजी अंदर क्या है… बाहर क्या है सब पहचानती है…? इतना ही नहीं, मंच से ही सांसद सिंधिया केबीसी खेलने लगे उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन का सीरियल सबने देखा होगा जिसका नाम है, कौन बनेगा करोड़पति। यही कांग्रेस का हाल है। हम कहते हैं किसान बनेगा करोड़पति। कांग्रेस कहती है नेता बनेगा करोड़पति।
आपको बता दें कि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया लगातार कांग्रेस पर निशाना साधते रहते हैं। इस समय मध्यप्रदेश में उनके निशाने में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ-दिग्विजय तो कुर्सी देखे नहीं कि उनकी आंखों में चमक आ जाती है।

Facebook



